यात्रा के दौरान जिस तरह खानपान का महत्व है उतना ही महत्व आपके पहनावे का भी होता है। कोई अकेले यात्रा करना पसंद करता है तो किसी को ग्रुप में घूमना-फिरना पसंद ऐसे में यदि गलत ड्रेसिंग का चुनाव करेंगे तो उसी में उलझे रह जाएंगे और घूमने का पूरा लुत्फ नहीं उठा पाएंगे तो कैसा हो यदि ड्रेसिंग भी आपके ट्रेवलिंग को सूट करती हुई हो।
जगह जैसी कपड़े वैसे
यदि किसी पहाड़ी जगह पर यात्रा करने का प्लान बना रहें तो फिर कपड़े भी तो वैसे ही होने चाहिए। ऐसी जगहों पर ऊबड़-खाबड़ रास्तों और बदलते मौसम का सामना करना पड़ सकता है, तो इसके लिए पहले से ही तैयार रहें। बहुत ढीले-ढाले और पतले कपड़े यहां के मौसम और रास्तों को सूट नहीं करेगा।
अपने साथ ढेर सारे भारी-भरकम कोट्स या स्वेटर रखने की बजाय कुछ ऐसे गर्म कपड़े रखें, जो पतले तो हों लेकिन आपको गर्म रखे। अलग-अलग रंगों की बजाज ब्लैक, ब्राउन, ग्रे जैसे कॉमन कलर्स साथ रखें ताकि उन्हें अन्य कपड़ों के साथ मैचिंग करके पहना जा सके। पेंट्स और जींस के साथ
महिलाएं शॉल भी रख सकती हैं।
यदि कहीं गर्म जगह पर जाने की प्लानिंग है तो फिर कॉटन या फिर ठंडक पहुंचाने वाले कपड़े अपने साथ रखें। चूंकि इन जगहों पर टैनिंग का खतरा रहता है इसलिए हाफ की जगह फुल स्लीव्स के आरामदायक कपड़ों का चुनाव करें। यदि लाइट रंग के कपड़े पहनें तो आपकी यात्रा और भी आरामदायक होगी। इन जगहों पर महिलाएं लॉन्ग स्कर्ट्स भी पहन सकती हैं जो आपके पैरों को टेनिंग से बचाएगा और आपके लिए कूल भी होगा।
चटक रंगों से रहें बचकर
अधिक बोल्ड कलर्स, पैटर्न्स, डिजाइन से ट्रेवलिंग के दौरान बचकर ही रहें। इससे लोगों के बीच आप आसानी से घुलमिल जाएंगे और किसी की नजर आप पर एकदम से नहीं पड़ेगी। इस दौरान रंगों के मामले में थोड़े पारंपरिक हो जाएं, खासकर सार्वजनिक जगहों पर जाने पर। इस दौरान नेवी ब्लू, टैन और ग्रे कलर चुनें। यदि किसी बीच पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं तो फिर कुछ बोल्ड कलर्स चुन सकते हैं।
कुछ खास बातें ड्रेसिंग की
ए-लाइन स्कर्ट
सिंपल ए-लाइन स्कर्ट हर प्रकार के बॉडी टाइप को सूट करता है और इसे पैक करना भी आसान होता है। कॉमन कलर्स के ए-लाइन स्कर्ट्स अपने साथ रखें।
कम वजन वाले
जिन जगहों पर सुबह और शाम का मौसम ठंडा होता है ऐसे में लाइट वेट स्वेटर्स और जैकेट्स भी अपने साथ रख सकते हैं।
जींस और लैगिंग्स
यूं तो जींस हर टी-शर्ट, कुरते या किसी भी टॉप के साथ अच्छी लगती है लेकिन लैगिंग को ट्यूनिक के साथ पहनना बेहतर ऑप्शन होता है। ऐसे में एक या दो पेयर जींस के साथ लैगिंग भी रख सकती हैं।
एक्सेसरीज इतनी कि नजर ना आए
वैसे भी ट्रैवलिंग के दौरान हैवी या महंगी ज्वैलरी ना पहनने की सलाह दी जाती है, ताकि बेवजह की परेशानियों से बचे रहें। ऐसे में समझना थोड़ा मुश्किल हो जाता है कौन-सी एक्सेसरीज पहनी जाए और कौन-सी नहीं।