मुंबई, मिड-डे। अभिनेता राजेश खन्ना का कार्टर रोड स्थित बंगला "वर्दन आशीर्वाद" खरीदने के डेढ़ साल बाद नए मालिक शशि किरण शेट्टी ने इसे गिरवाने का काम शुरू कर दिया है।
लॉजिस्टिक फर्म "ऑलकार्गो लॉजिस्टिक लिमिटेड" के संस्थापक और सीएमडी शशि किरण शेट्टी ने "मिड-डे" को बताया कि यह बंगला करीब 50 साल पुराना है। उनकी योजना इस स्थान पर नए बंगले के निर्माण की है।
बीएमसी के बिल्डिंग प्रपोजल डिपार्टमेंट के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में जरूरी मंजूरी प्राप्त की गई है। इसके अलावा राज्य तटीय प्राधिकरण से भी अनुमति ले ली गई है।
बता दें कि राजेश खन्ना ने यह बंगला 1970 में अभिनेता राजेंद्र कुमार से 3.5 लाख रुपये में खरीदा था। उस समय इस बंगले का नाम "डिंपल" हुआ करता था।
राजेश खन्ना बंगले का नाम बदलना नहीं चाहते थे, लेकिन राजेंद्र कुमार ने पाली हिल में अपने लिए नया बंगला बनवाया था और उन्होंने उसका वही नाम रखा। इसके बाद राजेश खन्ना ने बंगले का नाम बदल दिया।
18 जुलाई, 2012 को राजेश खन्ना की मृत्यु के बाद इस बंगले का स्वामित्व उनकी बेटियों ट्विंकल और रिंकी के पास चला गया। राजेश खन्ना की लिव इन पार्टनर अनीता आडवाणी ने भी संपत्ति में हिस्से का दावा किया।
इस वजह से कुछ समय के लिए विवाद की स्थिति रही। बाद में ट्विंकल और रिंकी के बंगले का विधि सम्मत स्वामी होने संबंधी एक पब्लिक नोटिस जारी किया गया। इसके बाद शेट्टी ने इसे खरीद लिया।