सेक्स संबंधी सवालों का 'खुलकर' जवाब देने पर छात्रा स्कूल से निलंबित
14 वर्षीय छात्रा को अधिक यौन शिक्षा होने की वजह से स्कूल से निकाल दिया गया है।
By
Edited By:
Publish Date: Fri, 30 Oct 2015 04:45:15 PM (IST)
Updated Date: Fri, 30 Oct 2015 05:17:50 PM (IST)

नई दिल्ली। देश के किसी भी कोने में नाबालिग छात्र-छात्राओं को सेक्स संबंधी शिक्षा खुलकर नहीं दी जाती है। इसी वजह से छात्रों को कई बार परेशानी का सामना भी करना पड़ता है।
एक खबर के अनुसार, 14 वर्षीय छात्रा को अधिक यौन शिक्षा होने की वजह से स्कूल से निकाल दिया गया है। इस छात्रा की गलती महज इतनी थी कि उसने स्कूल में होने वाले यौन शिक्षा संबंधी क्विज में थोड़ा खुलकर जवाब लिख दिया था।
दरअसल, इस क्विज में सेक्स के दौरान साथी द्वारा कंडोम के इस्तेमाल के मना करने को लेकर सवाल पूछे गए थे। क्विज में सवाल था- अगर यौन संबंध बनाने के दौरान आपका साथी कंडोम का इस्तेमाल नहीं करने पर कहता है कि, मैंने कंडोम इसलिए नहीं खरीदा क्योंकि मुझे खरीदने में शर्म आती है। इस सवाल के जवाब में छात्रा ने लिखा कि, यह आपकी दिक्कत है, अगर मेरे साथ यौन संबंध बनाना हैं तो कंडोम का इस्तेमाल करना पड़ेगा।
छात्रा ने क्विज में पूछ गए पूरे 10 सवालों का खुलकर जवाब दिया। इसके बाद जब क्विज के परिणाम घोषित किए गए तो छात्रा अचंभित हो गई। दरअसल, स्कूल प्रबंधन ने 14 साल की इस छात्रा को क्विज में खुलकर जवाब देने के कारण निलंबित कर दिया था।
पूरी घटना पर स्कूल प्रबंधन ने कहा कि, 'छात्रा की उम्र महज 14 साल ही है और उसने क्विज में ऐसे शब्दों का प्रयोग किया है जो इस उम्र में सही नहीं है। इसी वजह से हमने छात्रा को स्कूल से निलंबित करने का फैसला किया है।'