जौनपुर में हादसा : खाई में गिरी बस, 8 की मौत व 35 घायल
उप्र के जौनपुर स्थित सिकरारा क्षेत्र के बरगुदर सई नदी पुल पर बुधवार दोपहर हुए भीषण हादसे ने लोगों को दहला दिया।
By
Edited By:
Publish Date: Wed, 14 Jun 2017 04:32:38 PM (IST)
Updated Date: Thu, 15 Jun 2017 08:27:32 AM (IST)

जौनपुर। उप्र के जौनपुर स्थित सिकरारा क्षेत्र के बरगुदर सई नदी पुल पर बुधवार दोपहर हुए भीषण हादसे ने लोगों को दहला दिया। यह स्थान इलाहाबाद-जौनपुर राजमार्ग पर पड़ता है।
ओवरटेक के चक्कर में एक रोडवेज बस पुल की रेलिंग तोड़ते हुए 30 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई जबकि 35 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मरने वालों में चार जौनपुर, जबकि एक-एक लोग बिजनौर, गाजीपुर व आजमगढ़ के निवासी थे। एक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।
सिविल लाइंस डिपो की बस सुबह करीब दस बजे आजमगढ़ के लिए रवाना हुई और करीब दो बजे सिकरारा पहुंची। आगे सई नदी के बरगुदर पुल पर चढ़ते समय चालक ट्रक को ओवरटेक करने लगा।
इसी दौरान सामने से आ रहे वाहन को बचाने के चक्कर में बस रेलिंग तोड़ते हुए बाईं तरफ खाई में जा गिरी। हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से हताहतों को बस से बाहर निकाला जाने लगा।
जिला अस्पताल को अलर्ट कर घायलों व मृतकों को एंबुलेंस से वहां भेजा गया। अस्पताल में नगर विकास राज्यमंत्री गिरीश यादव, सांसद केपी सिंह, डीएम सर्वज्ञराम मिश्रा व एसपी शैलेश कुमार पांडेय ने इलाज की व्यवस्था का जायजा लिया।