8वीं पास नर्स चलाती थी लिंग जांच का धंधा
एक निजी अस्पताल में गुपचुप तरीके से आठवीं पास एक नर्स लिंग जांच का धंधा चला रही थी।
By
Edited By:
Publish Date: Thu, 07 Jul 2016 11:12:26 PM (IST)
Updated Date: Fri, 08 Jul 2016 07:10:03 AM (IST)

हेमंत कुमार, बरनाला। पंजाब के बरनाला में 15 साल से बंद पड़े थाना सिटी से सटे एक निजी अस्पताल में गुपचुप तरीके से आठवीं पास एक नर्स लिंग जांच का धंधा चला रही थी। हरियाणा के सिरसा से आई पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की जांच टीम ने छापामारी कर नर्स सहित गिरोह के सात लोगों को गिरफ्तार कर उनसे 30 हजार रुपये बरामद किए हैं।
गिरोह के बारे में सूचना मिलने पर जांच टीम ने दलाल राम दास निवासी डबवाली से संपर्क किया। उससे एक गर्भवती महिला का अल्ट्रासाउंड करवाकर भू्रण लिंग जांच करवाने की बात 30 हजार रुपये में तय हुई। राम दास ने उन्हें सात जुलाई को बरनाला बुलाया। टीम एक महिला कांस्टेबल को लेकर गुरुवार सुबह बरनाला पहुंची।
इस गिरोह के दो लोग युवक जगतार सिंह व युवती गुरप्रीत कौर महिला कांस्टेबल को अपने साथ बंद पड़े निजी अस्पताल के पीछे के गेट से अंदर ले गए। उनके पीछे-पीछे सेहत विभाग के अधिकारी और सीआइए स्टाफ के सदस्य भी अस्पताल पहुंच गए। अस्पताल के अंदर आठवीं पास महिला गुरमेल कौर निवासी बरनाला ने महिला कांस्टेबल का अल्ट्रासाउंड किया।
कई शहरों में बिछाया था जाल
गिरोह ने पंजाब, हरियाणा व राजस्थान के कई शहरों में अपना जाल बिछाया हुआ था। बरनाला के इस अस्पताल में यह धंधा पिछले 10 वर्ष से चल रहा था।
अमेरिका चले गए थे अस्पताल के मालिक
डॉक्टर ब्रेश कुमार व डॉक्टर राजेश चौधरी ने बताया 15 साल पहले अस्पताल के मालिक डॉक्टर चन्द्र रेखा व डॉक्टर टीसी मित्तल अमेरिका चले गए थे। स्वास्थ्य विभाग ने इस बंद पड़े अस्पताल की अल्ट्रासाउंड मशीन को सील कर रखा था।
अस्पताल की देखरेख करती थी गुरमेल कौर
8वीं पास महिला गुरमेल कौर 20 साल पहले से इस अस्पताल में नर्स के तौर पर काम करती थी। वह अब तक अस्पताल की देखरेख कर रही थी। मशीन सील करने के बाद उसने सील लगे हुए कपड़े को फाड़ दिया और खुद अल्ट्रासाउंड करने शुरू कर दिए।