9 Years of Modi Government: 26 मई 2014 वो ऐतिहासिक दिन था। जब नरेंद्र मोदी ने पहली बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी। 26 मई 2023 को मोदी सरकार के 9 साल पूरे हो चुके हैं। इन 9 सालों में पीएम मोदी के कार्यकाल में कई बदलाव हुए हैं। उनके कार्यकाल के दौरान प्राचीन और एतिहासिक मंदिरों को जीर्णोद्धार हुआ है। साथ ही उन्हें विश्व पटल पर नई पहचान भी दिलाई है। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण से लेकर काशी विश्वनाथ कॉरिडोर तक सरकार ने कई कदम उठाए हैं। आज हम आपको इन्हीं मंदिरों के बारे में बताने जा रहे हैं।
काशी विश्वनाथ
काशी स्थित विश्वनाथ मंदिर 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। पहले ये मंदिर 3 हजार वर्ग फुट तक था। जिससे मोदी सरकार ने बढ़ाकर 5 लाख वर्ग फुट कर दिया है। अब मंदिर की भव्यता देखते ही बनती है। पीएम मोदी ने इस परियोजना को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर नाम दिया है। इस योजना पर 800 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।
सोमनाथ मंदिर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमनाथ मंदिर परिसर का सौंदर्यीकरण कराया है। पीएम मोदी श्री सोमनाथ ट्रस्ट के अध्यक्ष भी हैं।
केदारनाथ मंदिर
2013 में आई प्राकृतिक आपदा के बाद मंदिर का स्वरूप काफी बिगड़ गया था। मोदी सरकार ने मंदिर को नया स्वरूप देने का जिम्मा उठाया और विकास कार्य किए। केदारनाथ के डेवलपमेंट के लिए पहले चरण में 225 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं। यहां आदि गुरु शंकराचार्य की 12 फुट ऊंची और 28 टन की प्रतिमा का अनवारण मोदी द्वारा किया गया है।
वैद्यनाथ धाम
वैद्यनाथ मंदिर झारखंड के देवघर में स्थित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल यहां हवाई अड्डे का उद्घाटन किया। जिससे श्रद्धालुओं की पहुंच सुलभ हो गई है।
उज्जैन का महाकाल लोक
महाकालेश्वर मंदिर का कायाकल्प भी मोदी सरकार में हुआ है। ये मंदिर उज्जैन में स्थित है। इस योजना के तहत महाकाल मंदिर का विस्तार किया गया और महाकाल लोक का निर्माण भी हुआ है।
हनुमानजी की विशाल प्रतिमाओं का निर्माण
केंद्र सरकार द्वारा हनुमानजी चार धाम परियोजना के तहत बजरंगबली की चार विशाल प्रतिमाएं बनवाई जा रही हैं। इसके अंतर्गत पहली प्रतिमा का निर्माण हिमाचल प्रदेश की जाखू पहाड़ी पर किया गया। वहीं, पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोरबी में 108 फीट ऊंची हनुमानजी की प्रतिमा का अनावरण किया। बाकी दो प्रतिमाओं का निर्माण रामेश्वरम और पश्चिम बंगाल में किया जा रहा है।
आयोध्या में राम मंदिर
अयोध्या में श्रीराम के मंदिर बनाने का सपना मोदी सरकार में पूरा हो पाया है। 5 अगस्त 2020 को पीएम मोदी ने राम मंदिर की नींव रखी थीं। तब से तेजी से मंदिर का निर्माण किया जा रहा है।
चार धाम परियोजना
चार धाम यात्रा पहले काफी कठिन हुआ करती थी। मोदी सरकार ने इसके लिए सुगम रास्ते बनाए। अब केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री की यात्रा करना सुविधाजनक हो चुका है। इस परियोजना पर फिलहाल काम जारी है।
स्टैच्यू ऑफ इक्वलिटी
मोदी सरकार में हिंदू संतों की विशाल प्रतिमाएं बनाने का काम शुरू हुआ। इसके अंतर्गत हैदराबाद में संत रामानुजाचार्य की 216 फीट ऊंची प्रतिमा बनवाई गई है। जिसे स्टैच्यू ऑफ इक्वलिटी का नाम दिया गया है।
Posted By: Kushagra Valuskar
- # 9 years of modi governmemt
- # pm narendra mod
- # hindu temples
- # kashi vishwanath
- # somnath mandir
- # kedarnath temple
- # ujjain mahakal
- # ayodhya ram mandir
- # hanumanji char dham
- # specialstory