भगवा रंग का गमछा पहनने पर साधु का उड़ाया मजाक और पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट
साधु कांति प्रसाद स्थानीय शिव मंदिर में पुजारी का कामकाज देखते थे और घटना के वक्त बिजली का बिल जमा करने गए थे।
By Yogendra Sharma
Edited By: Yogendra Sharma
Publish Date: Wed, 15 Jul 2020 02:15:26 PM (IST)
Updated Date: Wed, 15 Jul 2020 02:15:26 PM (IST)

नई दिल्ली। मेरठ में पालघर जैसी एक घटना को अंजाम दिया गया है। यहां पर एक शख्स को सिर्फ इसलिए मौत के घाट उतार दिया गया, क्योंकि वह भगवा दुपट्टा पहने हुए था। मेरठ के भावनपुर के अब्दुलापुर बाजार में इस वारदात को अंजाम दिया गया। मृतक स्थानीय शिव मंदिर के उपाध्यक्ष होने के साथ मंदिर के पुजारी का काम भी देखते थे।
शिवमंदिर के पुजारी कांति प्रसाद हमेशा भगवा रंग का दुपट्टा पहनते थे। कांतिप्रसाद सोमवार को बिजली का बिल जमा करवाने के लिए गए थे। आरोप है कि तभी गांव के रहने वाले एक शख्स अनस कुरैशी ने उनके भगवा दुपट्टा का मजाक उड़ाया औऱ आपत्तिजनक टिप्पणी की। जब कांतिप्रसाद ने आरोपी अनस की इस हरकत पर एतराज जताते हुए विरोध किया तो उसने कांतिप्रसाद को सड़क पर ही बुरी तरह से मारा।
कांतिप्रसाद इसकी शिकायत करने के लिए आरोपी अनस के जब घर गए तो उसने अपने घरवालों के साथ मिलकर फिर से कांतिप्रसाद को मारा और घर से फरार हो गया। कांतिप्रसाद के घरवालों को जब इस बात की जानकारी मिली तो वो उनको लेकर पुलिस स्टेशन गए। वहां पर उनकी हालत ज्यादा बिगड़ गई। परिजन उनको लेकर तुरंत मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां पर इलाज के दौरान मंगलवार को उनकी मौत हो गई।
पुलिस मृतक कांतिप्रसाद के परिजनों की शिकायत पर आरोपी अनस के खिलाफ धार्मिक टिप्पणी करने और मारपीट करने का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। वारदात की जानकारी होने पर हिंदू संगठनों ने इसके विरोध में प्रदर्शन भी किया।