Aadhaar कार्ड आज एक सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज हो गया है। सरकार से जुड़ी कई जरूरी सेवाएं अब आधार के बगैर मिलना मुश्किल है। ऐसे में यदि Aadhaar कार्ड खो जाए तो चिंता सहज है, लेकिन सरकार ने ऐसी व्यवस्था की है कि यदि किसी का Aadhaar कार्ड खो जाता है तो वह आसानी से प्राप्त कर सकता है। आधार कार्ड गुम होने पर नए कार्ड के लिए आवेदन दिया जा सकता है। यहा काम https://resident.uidai.gov.in/lost-uideid या https://eaadhaar.uidai.gov.in पर जाकर किया जा सकता है। महत्वपूर्ण यह है कि कार्डधारक को अपना आधार कार्ड नंबर या रिजस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल याद होना जरूरी है।
यदि किसी को अपना Aadhaar नंबर याद है और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भी साथ है तो उसका काम 95 फीसदी आसान हो जाता है। ऐसे लोग https://eaadhaar.uidai.gov.in पर जाकर अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। यह काम mAadhaar App के जरिए मोबाइल पर भी आसानी से किया जा सकता है।
50 रुपए में किया जा सकता है प्रिंट
डाउनलोड किए गए eAadhaar कार्ड को प्रिंट भी किया जा सकता है। यह सभी दूर मान्य होगा। यदि नया कार्ड चाहिए तो उसी वेबसाइट पर 50 रुपए का भुगतान कर डाक से नया भी मंगवाया जा सकता है।
यदि आधार नंबर पता है, लेकिन रजिस्टर्ड मोबाइल साथ नहीं है तो क्या करें
यदि किसी को अपना आधार नंबर याद है लेकिन रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर याद नहीं है तो https://resident.uidai.gov.in/order-reprint पर जाकर वैकल्पिक मोबाइल नंबर पर ओटीपी हासिल किया जा सकता है। याद रहे, नया मोबाइल नंबर अपने आप रजिस्टर्ड नहीं होगा। इसके लिए बायोमेट्रिक की प्रोसेस से गुजरना होगा। यह काम आधार केंद्र पर जाकर ही हो सकता है।
यदि किसी को अपना आधार नंबर याद नहीं है, लेकिन उसका रजिस्टर्ड मोबाइल साथ है तो https://resident.uidai.gov.in/lost-uideid से कार्ड डाउनलोड कर सकता हैं। यहां कार्डधारक को अपना पूरा नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल दर्ज करना होगा। ओटीपी के बाद कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।
यदि आधार नंबर, मोबाइल और ईमेल आईडी भी नहीं है तो...
यदि किसी के पास आधार नंबर, मोबाइल और ईमेल आईडी, तीनों नहीं है तो वह Aadhaar helpline 1947 पर कॉल करे। यहां नाम, जन्म दिनांक और पिन पूछा जाएगा। इस प्रक्रिया के बाद Enrolment ID बता दिया जाएगा, जिसे https://resident.uidai.gov.in/order-reprint पर उपयोग कर आधार कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है।
क्या करें यदि आधार कार्ड की फोटो कॉपी खो जाए
यदि आधार कार्ड की फोटो कॉपी खो गई है तो भी इसे हल्के में ना लें। सबसे पहले पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवाएं।