देश के सभी लोगों की अलग पहचान और उनके फिंगरप्रिंट की मदद से आझार कार्ड बनाया गया था। इसके जरिए सरकार देश के सभी लोगों की पहचान करना चाहती थी। लेकिन, धोखेबाजों और जालसाजों ने यहां भी फर्जीवाड़ा शुरू कर दिया। इसके बाद सरकार ने आधार कार्ड से मोबाइल नंबर जोड़ना अनिवार्य कर दिया है।
आधार कार्ड से मोबाइल नंबर जोड़ना क्यों जरूरी
कई सरकारी और निजी कामों में आधार कार्ड की जरूरत होती है। सरकार ने कई प्रमुख दस्तावेजों के साथ आधार कार्ड को लिंक करना भी अब अनिवार्य कर दिया है। आधार की ऑनलाइन सेवाएं पाने के लिए आधार कार्डधारक को अपना मोबाइल नंबर UIDAI के साथ रजिस्टर करवाना होता है। हालांकि, रजिस्ट्रेशन के समय ही मोबाइल नंबर अपडेट कराना बेहतर होता है, पर अगर आपने अभी भी अपना मोबाइल नंबर अपडेट नहीं कराया है तो आप आधार की ऑनलाइन सेवाएं नहीं ले पाएंगे।
ऑफलाइन तरीका
किसी भी टेलीकॉम ऑपरेटर के आउटलेट पर आधार कार्ड की अटेस्टेड कॉपी के साथ पहुंचें और ऑपरेटर को अपना मोबाइल नंबर दें। अब ऑपरेटर आपके रजिस्टर्ड मोबाइनल नंबर पर एक OTP भेजेगा, इस OTP को वेरिफिकेशन के लिए एग्जीक्यूटिव को दें। अब आपके फिंगर प्रिंट लिए जाएंगे और आपका टेलीकॉम ऑपरेटर आपको एक कंफर्मेशन SMS भेजेगा। इसके जवाब में Y लिखकर भेजना होगा। ऐसा करते ही आपका e-KYC प्रोसेस पूरा हो जाएगा।
ऑनलाइन तरीका
अपने टेलीकॉम ऑपरेटर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना मोबाइल नंबर दें, जिसे आप आधार कार्ड के साथ लिंक कराना चाहते हैं। अब आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा। इस OTP को वेबसाइट में डालकर ‘Submit’ करें। अब अपना 12 अंक का आधार नंबर भरें। फिर से आपके पास OTP आएगा। इसमें ई-KYC के लिए एक सहमति भी मांगी जाएगी। आपको सहमति के साथ OTP भी भरना है। अब आपके पास कंफर्मेशन मैसेज आ जाएगा।
आधार में मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करें
अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट https://www.uidai.gov.in/ पर जाएं। यहां 'MY AADHAAR' टैब पर जाकर 'LOCATE AN ENROLMENT CENTRE' पर क्लिक करें। अब एक पेज खुलेगा जिसमें पर कुछ जानकारियां भरकर आप अपने नजदीकी नामांकन केंद्र का पता जान सकते हैं। अब नामांकन केंद्र पर जाकर आधार सुधार फॉर्म भरें। इस फॉर्म में अपना एक्टिव मोबाइल नंबर दर्ज करें, जो आधार में अपडेट करवाना है। फॉर्म सबमिट कर दें और और ऑथेंटिकेशन के लिए अपने बॉयोमेट्रिक्स दें। इसके बाद आपको एक स्लिप दी जाएगी, इस स्लिप में एक अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) दिया गया होगा। इसके जरिए आप आधार में मोबाइल नंबर अपडेट स्टेटस को ट्रैक कर सकते हैं।