मुंबई। एक्ट्रेस संध्या मृदुल ने खुलासा किया है कि आलोक नाथ ने उनके करियर के शुरुआती दौर में उनके साथ बदसलूकी करने की कोशिश की थी। संध्या ने ट्विट्टर पर लिखा है कि वह एक टीवी शो की शूटिंग कोडाइकनाल में कर रहे थे। उनके मुताबिक वह काफी खुश थी। अलोक नाथ मेरे ऑन स्क्रीन पिता बने थे। उन्होंने मुझे कहा कि मैं गॉड की अपनी बच्ची हूं और मेरी खूब तारीफ की। मैं भी अपनी तारीफ सुनकर सातवें आसमान पर थी। हम लोग उस दिन पैकअप के बाद डिनर के लिए गए। वहां आलोक ने काफी पी ली थी और बार-बार कहने लगे कि मैं उनके साथ बैठूं। मैं बहुत अधिक नर्वस और असहज हो गई थी। मैं वहां से बिना डिनर के वापस आ गई।
इसके बाद मेरे कॉस्टयूम दादा आए और उन्होंने अगले दिन के शूट के अनुसार मुझे कपड़े दे दिए। इसके बाद दरवाजे पर किसी और ने दरवाजा खटखटाया, मुझे लगा कि फिर से कॉस्टयूम दादा आए हैं। मैंने दरवाजा खोला, तो आलोक था। उन्होंने जबरदस्ती रूम में एंट्री ली और मेरे साथ बाथरूम के दरवाजे पर ही बदतमीजी करने की कोशिश करने लगा। कहने लगा कि तुम मेरी हो, ऐसे में मैं बहुत परेशान हो गई थी। अचानक मेरे डीओपी आ गए। फिर हमने इन्हें रूम से बाहर निकालने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह वहीं पड़े रहे। उस वक़्त मुश्किल बात यह थी कि मुझे फिर से उन्हीं के साथ एक्टिंग करनी थी। मेरे सीन थे, जिसमें मुझे उनकी गोद में बैठना था। मैं ये सीन करने में घबरा रही थी, लेकिन इसके बाद वे काफी बार लगातार फोन करते रहे।
संध्या इतनी डिस्टर्ब हो गई थीं कि उन्हें अपनी हेयर ड्रेसर के साथ ही रात में सोना पड़ता। एक दिन आलोक ने आकर संध्या से माफी मांगते हुए कहा कि वह मानते हैं कि हां, उन्होंने शराब के नशे में बुरी हरकतें की हैं और फिर उन्होंने अपना दुःख भी रोना शुरू किया। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी शादी भी बर्बाद कर ली है। इन सारी बातों के बाद मुझे मेरे डीओपी और रीमा लागू ने बचाया और एक मां की तरह मुझे प्रोटेक्ट किया। लेकिन मैं इसके बाद आगे शूटिंग नहीं कर पायी और घर वापस आ गई थी और हद तो तब हुई जब इसने मुंबई लौटने के बाद लोगों को कहना शुरू किया कि मैं एरोगेंट हूं. उस वक़्त वह लोकप्रिय आदमी था और मैं एक नवोदित कलाकार थी।
In truth & solidarity.
I’m with you @vintananda #metoo pic.twitter.com/ZoiT2dT3yL
— Sandhya Mridul (@sandymridul) October 10, 2018
संध्या ने अपनी बात यह कहते हुए खत्म की है कि आपका अब खेल खत्म हो चुका है।