Agnipath Protest। सेना में भर्ती को लेकर शुरू की गई नई अग्निपथ योजना को लेकर देश के अलग-अलग राज्यों में गुस्साए छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान सहित कई राज्यों में छात्रों ने ट्रेनों को निशाना बनाया है। छात्रों के हिंसक प्रदर्शन के कारण कई यात्री ट्रेनों प्रभावित हुई है। रेलवे के मुताबिक आज शुक्रवार को करीब 38 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और विरोध प्रदर्शन के कारण करीब 72 ट्रेनें प्रभावित हुई है। रेलवे ने कहा है कि 13 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है।
5 मेल और एक्सप्रेस व 29 से अधिक यात्री ट्रेनें रद्द की गई है। साथ ही रेलवे अधिकारियों ने बताया कि अग्निपथ योजना के विरोध में छात्रों के हिंसक प्रदर्शन के कारण रेलवे को हुए नुकसान का अभी आकलन नहीं किया गया है। ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे की 3 रनिंग ट्रेनों कोच को नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा बिहार के समस्तीपुर और लखीसराय रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार सुबह प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन में आग लगा दी।
विरोध प्रदर्शन के कारण ये ट्रेनें हुई प्रभावित
- सोनपुर मंडल के बछवारा हाजीपुर रेल रूट के मोहिउद्दीन नगर रेलवे स्टेशन पर सुबह 5:00 बजे से 12424 गुवाहाटी राजधानी, 15652 लोहित एक्सप्रेस ट्रेन रुकी हुई है।
- बरौनी कटिहार रेल रूट के मानसी रेलवे स्टेशन पर 28181 टाटानगर-कटिहार एक्सप्रेस एक्सप्रेस रुकी हुई है।
-दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल के डीडीयू- मानपुर रेलखंड के जाखिम स्टेशन पर 13554 वाराणसी आसनसोल मेमू ट्रेन रोकी गई है।
- 12331 हिमगिरी एक्सप्रेस
- 13005 अमृतसर मेल
- 13249 पटना भभुआ इंटरसिटी
- 12487 जोगबनी एक्सप्रेस
- 03162 तेभागा एक्सप्रेस
- 12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस
- 12296 संघमित्रा एक्सप्रेस
- 12340 कोलफील्ड एक्सप्रेस
- 13258 आनंद विहार- दानापुर एक्सप्रेस
- गहमर रेलवे स्टेशन पर संपूर्ण क्रांति ट्रेन रोकी गई है।
- कुलड़िया रेलवे स्टेशन पर जीरो 3671 एक्सप्रेस रोकी गई है।
- 13152 जम्मू तवी एक्सप्रेस
- 12260 दुरंतो एक्सप्रेस
- 12988 अजमेर सियालदह एक्सप्रेस
- 13009 दून एक्सप्रेस
- 12307 जोधपुर एक्सप्रेस
- 12321 मुंबई मेल
- 12987 सियालदह अजमेर एक्सप्रेस