AI Ahmedabad London flight: एअर इंडिया की अहमदाबाद-लंदन फ्लाइट तकनीकी कारणों से कैंसिल, इसी रूट पर पिछले दिनों हुआ था हादसा
AI Ahmedabad London flight: यात्रियों की शिकायत है कि उन्हें एअर इंडिया की ओर से समय पर जानकारी नहीं दी गई। यात्री जब एयरपोर्ट पहुंचे, तो उन्हें विमान में चढ़ने नहीं दिया गया। काफी जद्दोजहद के बाद कंपनी ने बताया कि फ्लाइट कैंसिल हो गई है।
Publish Date: Tue, 17 Jun 2025 01:02:29 PM (IST)
Updated Date: Tue, 17 Jun 2025 01:04:30 PM (IST)
एअर इंडिया विमान (फाइल फोटो)एजेंसी, अहमदाबाद (AI Ahmedabad London flight)। अहमदाबाद से लंदन जाने वाली एअर इंडिया की फ्लाइट मंगलवार को कैंसिल हो गई। इसके बाद यात्रियों को गुस्सा भड़क गया।
यात्रियों को फ्लाइट रद होने का कारण नहीं बताया गया, लेकिन माना जा रहा है कि किसी तकनीकी कारण से फ्लाइट को रद किया गया है। इस फ्लाइट को उसी रूट पर उड़ान भरना था, जिस रूट पर पिछले दिनों एअर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI171 ने उड़ान भरी थी और क्रैश हो गई थी।
जानकारी के मुताबिक, अहमदाबाद से लंदन जाने वाला एअर इंडिया का विमान (AI-159) तकनीकी खराबी के कारण मंगलवार को उड़ान नहीं भर सका। विमान को दोपहर 1.10 बजे उड़ान भरनी थी।