नई दिल्ली। नियुक्ति से संबंधित कैबिनेट कमेटी ने बुधवार को एक दर्जन IAS अफसरों के तबादले और नियुक्तियों को हरी झंडी दे दी। साथ ही एक दर्जन IAS अधिकारियों को उन्हीं के विभागों में प्रोन्नति भी दी गई है। असम-मेघालय कैडर के IAS अधिकारी अजय कुमार भल्ला नए गृह सचिव होंगे। भल्ला को फिलहाल गृह मंत्रालय में OSD नियुक्त किया गया है। सितंबर में मौजूदा गृह सचिव राजीव गौबा की सेवानिवृति के बाद भल्ला उनकी जगह लेंगे। भल्ला फिलहाल ऊर्जा सचिव हैं।
भल्ला 1984 बैच के IAS अधिकारी हैं और 2017 में ऊर्जा सचिव बनने के पहले महानिदेशक विदेश व्यापार थे। ऊर्जा मंत्रालय में इनके स्थान पर वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग को नियुक्त किया गया है। वहीं विनिवेश देखने वाले दीपम विभाग के सचिव अतनु चक्रवर्ती को वित्त मंत्रालय में गर्ग की जगह भेजा गया है।
अन्य बड़े फैसले
यहां भी क्लिक करें
Aadhaar-PAN name mismatch: अलग-अलग हो आधार और पैन कार्ड में नाम तो ऐसे करेक्ट करवाएं