अजीत डोभाल पर पीएम मोदी ने फिर जताया भरोसा, तीसरी बार राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त
Ajit Doval: नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल अपनी वर्तमान भूमिका में रहेंगे। कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने अजीत डोभाल को नियुक्त करने को मंजूरी दी। 1968 बैच के आईपीएस अधिकारी अजीत डोभाल आतंकवाद-रोधी और परमाणु मुद्दों के विशेषज्ञ हैं।
Publish Date: Thu, 13 Jun 2024 07:29:00 PM (IST)
Updated Date: Thu, 13 Jun 2024 07:53:16 PM (IST)
अजीत डोभाल फिर NSA बनाए गए।HighLights
- अजीत डोभाल को तीसरी बार राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया गया।
- अजीत डोभाल 1968 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।
- पीके मिश्रा को भी पीएम मोदी का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Ajit Doval: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में पिछले दो कार्यकाल से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार की भूमिका निभा रहे अजीत डोभाल पर मोदी सरकार ने भरोसा बरकरार रखा है। उन्हें तीसरी बार भी NSA नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति को कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने मंजूरी दी, जो 10 जून 2024 से प्रभावी होगी। समिति ने पीके मिश्रा को पीएम मोदी के प्रधान सचिव के रूप में दोबारा नियुक्त किया है
मोदी सरकार ने तीसरी बार जताया भरोसा
आधिकारिक नोटिस में कहा गया कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने 10 जून से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में अजित डोभाल की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। उनकी नियुक्ति प्रधानमंत्री के कार्यकाल के साथ या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, तक रहेगी।
पीके मिश्रा प्रधान सचिव नियुक्त
कार्मिक मंत्रालय के आदेश में कहा गया कि पूर्व IPS अधिकारी पीके मिश्रा को पीएम नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव के रूप में दोबारा नियुक्त किया गया। उनकी नियुक्ति 10 जून से प्रभावी होगी। मिश्रा 1972 बैच के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं।
कौन है अजीत डोभाल?
- अजीत डोभाल भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हैं। उन्हें मई 2014 में पहली बार एनएसए के रूप में नियुक्त किया गया, जो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहले कार्यकाल में पदभार संभालने के तुरंत बाद हुआ था।
- 1968 बैच के आईपीएस अधिकारी अजीत डोभाल आतंकवाद-रोधी और परमाणु मुद्दों के विशेषज्ञ हैं।
- अजीत डोभाल पंजाब में IB के ऑपेशनल चीफ के पद पर काम कर चुके हैं।
- कथित तौर पर अजीत डोभाल ने पाकिस्तान के इस्लामाबाद में एक अंडरकवर जासूस के रूप में काम किया है।
- अजीत डोभाल के पिछले दो कार्यकाल में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट एयर स्ट्राइक की हैं।