केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज बिहार के लखीसराय में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पहले जब पाक प्रेरित आतंकवादियों के हमले होते थे तो सोनिया-मनमोहन की सरकार कोई जवाब नहीं देते थे, मौनी बाबा बनकर दिल्ली में बैठ जाते थे लेकिन जब PM मोदी के कार्यकाल में पुलवामा और उरी में हमले हुए तो मोदी जी ने 10 ही दिन में सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान के घर में घुसकर मारा। कांग्रेस, जदयु, आरजेडी, ममता सभी लोग धारा 370 को बच्चे की तरह गोद में खिलाते थे। ये कहते थे कि धारा 370 हटाओगे तो कश्मीर में खून की नदियां बह जाएंगी, राहुल बाबा खून की नदियां तो दूर किसी की कंकड़ चलाने की भी हिम्मत नहीं हुई।
बिहार के लखीसराय में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यह भी कहा कि, "ये नौ साल भारत के गौरव के साल रहे हैं। पीएम मोदी जहां भी जाते हैं, चाहे वह अमेरिका हो या इंग्लैंड या फ्रांस या मिस्र - आपको 'मोदी, मोदी' के नारे सुनाई देते हैं।" हाल ही में अमेरिका गए, किसी राष्ट्राध्यक्ष ने उनसे मिलने का समय मांगा, किसी ने ऑटोग्राफ, तो किसी ने पैर छूकर आशीर्वाद लिया। दुनिया भर में पीएम मोदी के लिए यह सम्मान सिर्फ उनका या बीजेपी का नहीं बल्कि करोड़ों भारतीयों का है।
बिहार के लखीसराय में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कहते हैं, "पलटू बाबू नीतीश कुमार पूछ रहे थे कि नौ साल में (केंद्र ने) क्या किया। जिनके साथ आप बैठे, जिनके कारण आप मुख्यमंत्री बने, कम से कम उनका तो कुछ ख्याल रखें।" मंत्री जी. इन नौ सालों में पीएम मोदी ने देशभर में बहुत काम किया है।