बिहार से दिल्ली आना हुआ आसान, शुरु हो रही Special Train, जानिए रूट और समय
Anand Vihar Patna Special Train: 8 अगस्त से 21 नवंबर तक आनंद विहार-पटना स्पेशल ट्रेन रोजाना चलेगी। रेलवे ने पटना समेत 73 स्टेशनों पर त्योहारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए खास इंतजाम किए हैं।
Publish Date: Thu, 07 Aug 2025 03:44:41 AM (IST)
Updated Date: Thu, 07 Aug 2025 03:44:41 AM (IST)
Anand Vihar Patna Special Train: बिहार से दिल्ली आना हुआ आसानबिहार डेस्क, नई दिल्ली। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और त्योहारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए 8 अगस्त से 21 नवंबर तक आनंद विहार और पटना (Anand Vihar Patna Special Train) के बीच रोजाना एक स्पेशल ट्रेन (04090/04089) चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन प्रयागराज, वाराणसी, गाजीपुर सिटी, छपरा और पाटलिपुत्र जैसे प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेगी।
कब और कैसे चलेगी ट्रेन
ट्रेन में 22 कोच होंगे, जिनमें वातानुकूलित, शयनयान और सामान्य श्रेणी के कोच शामिल हैं। आनंद विहार से ट्रेन दोपहर 2:25 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 11:00 बजे पटना पहुंचेगी, जबकि वापसी में यह पटना से शाम 6:20 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 2:50 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
विशेष भीड़ नियंत्रण योजना लागू
रेलवे ने त्योहारी भीड़ को देखते हुए देश के 73 बड़े स्टेशनों पर विशेष भीड़ नियंत्रण योजना लागू की है। पटना जंक्शन पर सिर्फ कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को प्लेटफॉर्म में प्रवेश मिलेगा। वेटिंग वाले यात्रियों को स्टेशन के बाहर बने प्रतीक्षा क्षेत्र में इंतजार करना होगा।
वॉर रूम से 24x7 होगी मॉनिटरिंग
दानापुर मंडल ने होल्डिंग एरिया, अतिरिक्त टीटीई बल, CCTV निगरानी और स्टेशन निदेशक को विशेष अधिकार देने जैसे कई कदम उठाए हैं। सुरक्षा के लिए फुट ओवरब्रिज पर GRP-RPF की तैनाती और वॉर रूम से 24x7 मॉनिटरिंग की जाएगी।
इसे भी पढ़ें... गंभीर बीमारी में इलाज के लिए मिलेगी 5 लाख की आर्थिक मदद... UP के शिक्षकों ने शुरू की 'जीवनदान योजना'