Anna Hazare Death Rumour: सोशल मीडिया पर उड़ी अन्ना हजारे के निधन की अफवाह, लोग करते रहे पुष्टि
Anna Hazare Death Rumour: प्रसिद्ध समाजसेवी अन्ना हजारे के निधन की अफवाह सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
By Yogendra Sharma
Edited By: Yogendra Sharma
Publish Date: Tue, 24 Dec 2019 06:47:56 PM (IST)
Updated Date: Tue, 24 Dec 2019 11:27:40 PM (IST)

मल्टीमीडिया डेस्क। समाजसेवी अन्ना हजारे के निधन को लेकर सोशल मीडिया पर खबर काफी वायरल हो रही है, लेकिन हकिकत यह है उनके निधन की खबर सिर्फ अफवाह है। सोशल मीडिया पर देर शाम से इस तरह की खबरें चलती रही। उनके शुभचिंतक और यूजर्स विभिन्न स्त्रोत के जरिए इस खबर की पुष्टि की कोशिश करते रहे। 5 बजे बाद सारी आफवाहों पर उस वक्त विराम लग गया जब यह खबर आई की उनका निधन नहीं हुआ है और वे फिलहाल ठीक हैं।
अन्ना हजारे देश के प्रख्यात समाजसेवी हैं और देश में लोकपाल को लेकर उन्होंने लंबी लड़ाई लड़ी है। राजधानी दिल्ली में उन्होंने जब लोकपाल को लेकर आंदोलन किया तो देश-विदेश की कई मशहूर हस्तियां उनके समर्थन में आगे आई। उसके बाद इस आंदोलन के प्रमुख लोगों के राजनीति में उतरने से वो वापिस रालेगांव लौट गए। उनके उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों को देखते हुए भारत सरकार ने उनको पद्म विभूषण से सम्मानित किया है।
समाजसेवी अन्ना हजारे का जन्म 15 जून 1938 को महाराष्ट्र में अहमद नगर के भिंगर कस्बे में हुआ था। गरीबी से जूझता उनका परिवार कुछ समय बाद रालेगांव शिफ्ट हो गया। परिवार की तंगहाली को देखते हुए उनकी बुआ उनको मुंबई ले आई यहां पर उन्होंने सातवी तक पढ़ाई की और एक फूलवाले की दुकान पर नौकरी कर ली। इसके बाद वह फौज में भर्ती हो गए। अन्ना हजारे अविवाहित हैं और उन्होंने अपना जीवन समाजसेवा को समर्पित किया है। वो फिलहाल गांव के एक मंदिर में रहते हैं और अपनी पेंशन की समस्त राशि गांव के विकास पर खर्च करे हैं।