सशस्त्र सेना झंडा दिवस आज, कर सकते हैं 10 लाख तक का दान
भारतीय सेना के लिए 7 दिसंबर एक अहम दिन है।
By
Edited By:
Publish Date: Thu, 07 Dec 2017 07:24:50 AM (IST)
Updated Date: Thu, 07 Dec 2017 07:28:03 AM (IST)

नई दिल्ली। भारतीय सेना के लिए 7 दिसंबर एक अहम दिन है। इस दिन को पूरा देश आर्म्ड फोर्सेज डे यानी सशस्त्र सेना झंडा दिवस के जरिए उन्हें याद करता है। इसकी शुरुआत 1949 में हुई थी और इसका मकसद सेनाओं को उनका सही सम्मान देना था।
ऐसे हुई शुरुआत
- वर्ष 1947 को मिली आजादी के बाद सरकार के सामने सैनिकों के रखरखाव के लिए जरूरी पैसे की कमी सामने आई।
- नागरिकों में सैनिकों के परिवारों के देखभाल की जिम्मेदारी की भावना को पैदा करना इस दिवस के गठन का अहम मकसद था।
- 28 अगस्त 1949 को रक्षा मंत्री के नेतृत्व में एक कमेटी बनाई गई।
- इस कमेटी ने हर वर्ष सात दिसंबर को झंडा दिवस मनाने का सुझाव दिया। इसके जरिए लोगों को छोटे-छोटे झंडे दिए जाते हैं और बदले में डोनेशन लिया जाता है। -सशस्त्र बल झंडा दिवस कोष की 1993 में स्थापना की गई।
- आम लोग 10 रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक सैनिकों और उनके परिवार के कल्याण के लिए दे सकते हैं।
- देश में केंद्रीय सैनिक बोर्ड के तहत इस फंड को एकत्र किया जाता है और इसकी देखरेख होती है।
- केंद्रीय सैनिक बोर्ड भी रक्षा मंत्रालय का ही हिस्सा है।
इन्हें मिलती है मददः
शहीदों के परिवार के सदस्यों, बच्चों, दिव्यांग सैनिकों, विधवाओं, बिना पेंशन वाले कर्मचारी। आप भी ऐसे दे सकते हैं मददआप अपना योगदान पेटीएम नंबर 8800462175 से एएफएफडी फंड पर और armedforcesflagdayfund@sbi यूपीआई कोड पर भेज सकते हैं। इसके अलावा क्रेडिट/डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग द्वारा योगदान करने हेतु ksb.gov.in/armed-forces-flag-day-fund.html पर लॉग इन कर सकते हैं।