सेना की ROP ने संदिग्ध IED किया नष्ट, मिली बड़ी सफलता
आरओपी ने एक संदिग्ध आइईडी को समय रहते नष्ट कर दिया गया।
By Lav Gadkari
Edited By: Lav Gadkari
Publish Date: Mon, 27 May 2019 09:37:58 PM (IST)
Updated Date: Mon, 27 May 2019 10:47:33 PM (IST)

श्रीनगर। ऑपरेशन ऑल आउट के असरदार हो जाने के बाद अब आतंकी फिर अपनी साजिशों को अंजाम देने में लगे हैं। जानकारी सामने आई है कि, सेना की रोड ओपनिंग पार्टी (आरओपी) ने राजौरी से लगभग 12 किलोमीटर पहले कल्लर चौक के पास एक संदिग्ध आइईडी को समय रहते नष्ट कर दिया गया।
यह क्षेत्र जम्मू-राजौरी-पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग 144-ए से नज़दीक है। उल्लेखनीय है कि इसी महीने 22 मई को इस क्षेत्र से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए थे, जिनमें 11 पिस्टल और चार एके राइफलें शामिल थीं।
सेना द्वारा संदिग्ध विस्फोटक नष्ट किये जाने के दौरान तीन घंटे तक वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित की गई।
कुछ वाहनों को अन्य मार्गों से गुजारा गया। सेना की रोड ओपनिंग पार्टी (आरओपी) ने राजौरी से लगभग 12 किलोमीटर पहले कल्लर चौक के पास एक बोतल में संदिग्ध आइईडी लगी देखी। जिसके बाद पूरी यूनिट मुस्तैद हो गई और बम निरोधक दस्ते को जानकारी दी गई। कुछ ही देर में दस्ते ने संदिग्ध आइईडी को नष्ट कर दिया।
हालांकि इस मामले में राजौरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) जुगल मन्हास ने कहा कि प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि जिसे आइईडी बताया जा रहा है उसमें कोई भी विस्फोटक नहीं था। उन्होंने कहा कि कुछ शरारती तत्वों ने लोगों में दशहत पैदा करने के लिए इस तरह का प्रयास किया है। यह किसी शरारत से अधिक कुछ भी नहीं है।