असम में हिंदू धर्म अपनाने वाली महिला डाक्टर ने अपने ही परिवार से बताया जान का खतरा
Assam News: असम में हिंदू धर्म अपनाने वाली महिला डाक्टर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि वह ठीक है। परिवार जबरन उसकी शादी मौलाना से कराना चाह रहा है।
By Prashant Pandey
Edited By: Prashant Pandey
Publish Date: Sun, 03 Sep 2023 05:59:05 PM (IST)
Updated Date: Sun, 03 Sep 2023 05:59:05 PM (IST)
महिला डाक्टर ने सोशल मीडिया पर डाला वीडियो।HighLights
- महिला डाक्टर ने कहा- परिवार से मिल रही धमकी।
- असम के सीएम ने दिए घटना की जांच के आदेश।
- मौलाना से शादी कराने की कोशिश कर रहा परिवार।
Assam News: गुवाहाटी। असम में हिंदू धर्म अपनाने वाली एक महिला डाक्टर के परिजन उसकी जान के दुश्मन बन गए है। महिला का कहना है कि वह परिवार के डर की वजह से छिपी हुई है। उधर उसके भाई का कहना है कि बहन को किसी ने किडनैप कर लिया है।
मौलाना से शादी करवाना चाहता है परिवार
उधर महिला डाक्टर ने सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर बताया है कि वो ठीक है। उसका कहना है कि परिवार से दूर इसलिए गई क्योंकि वो लोग मेरी शादी जबरन एक मौलाना से कराना चाह रहे हैं। मेरे परिवार वालों का मानना है कि मौलाना से शादी करने के बाद मेरी जिंदगी जन्नत हो जाएगी। मौलाना उम्र में काफी बड़ा है।
खुद की सुरक्षा के लिए परिवार से दूर हुई
महिला डाक्टर ने वीडियो में कहा है कि वो खुद की सुरक्षा के लिए परिवार से दूर हो गई है। उधर महिला डाक्टर के परिवार ने वीडियो सामने आने के बाद पुलिस से मदद मांगी है कि जल्दी उसका पता लगाएं।
असम के सीए ने दिए जांच के आदेश
असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने महिला डाक्टर के मामले में डीजीपी से तुरंत इसकी जांच के आदेश दिए हैं। महिला डाक्टर का वीडियो सामने आने के बाद यह मामला चर्चा का विषय बन गया है।