Atiq Ahmed News Today: अतीक अहमद के दफ्तर में मिले खून के धब्बे, चाकू और चादर, देखिए फोटो
Atiq Ahmed News Today: एक कमरे में सोफे पर महिला के कपड़े में भी खूब के धब्बे मिले हैं।
By Arvind Dubey
Edited By: Arvind Dubey
Publish Date: Mon, 24 Apr 2023 12:56:20 PM (IST)
Updated Date: Mon, 24 Apr 2023 01:00:41 PM (IST)

Atiq Ahmed News Today: माफिया डॉन अतीक अहमद के मामले में जांच जारी है। सोमवार को पुलिस अतीक के प्रयागराज स्थित दफ्तर पहुंची। यहां जगह-जगह खून के धब्बे मिले। एक चाकू और चादर भी बरामद की गई है जिनमें पर खून के धब्बे मिले हैं।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक,
अतीक का यह ऑफिस कर्बला स्थित इमारत में है, जिसका एक बड़ा हिस्सा बीते दिनों ढहाया जा चुका है। अब यह पता लगाया जा रहा है कि खून के ये धब्बे किसके हैं।
खून के धब्बे निचले तल से लेकर दूसरी मंजिल के कमरों, किचन और सीढ़ियों तक भी मिले हैं। किचन में रखा सामान फैला हुआ मिला है और हीटर सहित दूसरे तमाम वस्तुएं टूटी हुई मिली हैं। एक कमरे में सोफे पर महिला के कपड़े में भी खूब के धब्बे मिले हैं।
अतीक के तीन करोड़ रुपए हड़पने वाला कारोबारी हिरासत में
वहीं,
पुलिस और एसओजी की टीम ने शुक्रवार देर रात एक कारोबारी को उठाया है। पता चला है कि दरियाबाद अतरसुइया निवासी कारोबारी ने अतीक अहमद के तीन करोड़ रुपये हड़प लिए थे। कारोबारी से पैसों व लेनदेन के बारे में पूछताछ चल रही है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि दरियाबाद इलाके के इस कारोबारी का मुट्ठीगंज में लकड़ी का कारखाना है और प्लाईवुड का बड़ा काम है। समय पर रुपये वापस न करने के कारण अतीक के गुर्गे उसके संपर्क में थे।
अतीक के समर्थन में नारे लगाने वाले को पुलिस ने भेजा नोटिस
इस बीच,
पटना जंक्शन के समीप जामा मस्जिद से नमाज के बाद बाहर निकल कर अतीक अहमद के समर्थन में नारेबाजी करने वाले रईस आजम को पुलिस ने शनिवार को सीआरपीसी की धारा 107 के तहत नोटिस दिया है। रईस बाकरगंज के मोहरामपुर का रहने वाला है। पटना जंक्शन के पास उसकी बैग की दुकान है। स्वजन ने उसे मानसिक रोगी बताया, परंतु मनोरोग के कोई प्रमाण नहीं मिले।