आमतौर पर ATM से जब 2000 रुपए का नोट निकलता है तो ग्राहक की सबसे बड़ी चिंता छुट्टे नोट की होती है। ग्राहकों की इस समस्या को समझते हुए Indian Bank ने बड़ा फैसला लिया है कि अब बैंक के किसी ATM से 2000 रुपए का नोट नहीं निकलेगा। यह व्यवस्था 1 मार्च से लागू हो जाएगी। सभी शाखाओं तक इस फैसले की जानकारी देते हुए 17 फरवरी को सर्कुलर जारी कर दिया गया है। अब बैंक अपने ATM में बैंक सिर्फ 100, 200 और 500 रुपए के नोट ही जमा करेगा। Indian Bank की ओर से कहा गया है कि ATM से 2000 रुपए का नोट मिलने के बाद ग्राहकों को भारी परेशानी होती है। बैंक ने अपने ATM में बदलाव किए हैं। Indian Bank के ATM से 2000 रुपए के नोट की कैसेट डिसेबल कर दी गई है, वहीं 200 रुपए के नोट की कैसेट बढ़ा दी गई हैं।
बैंक में मिलते रहेंगे 2000 रुपए के नोट
बैंक ने साफ किया है कि जिन ग्राहकों को बड़े नोट चाहिए, उन्हें ब्रांच आना होगा। यानी कैश काउंटर से पैसा निकालते समय ग्राहकों को 2000 रुपए के नोट दिए जा सकते हैं।
सिर्फ Indian Bank का फैसला
बता दें, यह फैसला सिर्फ Indian Bank ने लिया है। सरकार या आरबीआई की ओर से ऐसा कोई निर्देश नहीं है। ना ही किसी और सरकारी या प्रायवेट बैंक ने ऐसा फैसला लिया है। इस बीच, देश में सभी बैंकों को एटीएम सर्विस प्रदान करने वाली कंपनी फायनेंशियल सॉफ्टवेयर एंड सिस्टम्स के अध्यक्ष वी. बालासुब्रम्यण का कहना है कि उन्होंने इस बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।
बंद नहीं होगा 2000 रुपए का नोट
Indian Bank ने ग्राहकों की सुविधा के लिए यह फैसला लिया है, लेकिन इसका अर्थ यह नहीं निकाला जाए कि 2000 रुपए का नोट बंद होने जा रहा है। इस संबंध में पहले भी झूठी खबरें फैली हैं और सरकार के साथ ही आरबीआई ने साफ किया है कि अभी इस नोट को बंद करने का कोई विचार नहीं है।