डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अगस्त और सितंबर में ट्रेन से सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर है। भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द करने का ऐलान किया है। इसका सबसे ज्यादा असर चक्रधरपुर मंडल के रूट्स पर पड़ेगा। रेलवे का कहना है कि यह कैंसिलेशन ट्रैक रखरखाव और तकनीकी कार्यों के चलते हो रहा है।
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि स्टेशन जाने से पहले अपनी ट्रेन का लाइव स्टेटस ज़रूर चेक कर लें, ताकि आखिरी समय पर परेशानी न हो।
पूरी तरह से रद्द ट्रेनें
18175/18176 हटिया-झारसुगुड़ा मेमू एक्सप्रेस – 18 अगस्त से 10 सितंबर तक
17007 चर्लापल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस – 26 अगस्त, 9 सितंबर
17008 दरभंगा-चर्लापल्ली एक्सप्रेस – 29 अगस्त, 12 सितंबर
18523 विशाखापत्तनम-बनारस एक्सप्रेस – 27 अगस्त, 31 अगस्त, 7 सितंबर, 10 सितंबर
18524 बनारस-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस – 28 अगस्त, 1 सितंबर, 8 सितंबर, 11 सितंबर
17005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस – 28 अगस्त
17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस – 31 अगस्त
07051, 07052, 07005, 07006 चर्लापल्ली-रक्सौल स्पेशल – 30 अगस्त से 4 सितंबर तक
18310 जम्मू तवी-संबलपुर एक्सप्रेस – 7 सितंबर
18309 संबलपुर-जम्मू तवी एक्सप्रेस – 9 सितंबर
13425 मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस – 6 सितंबर
13426 सूरत-मालदा टाउन एक्सप्रेस – 8 सितंबर
15028 गोरखपुर-संबलपुर एक्सप्रेस – 8 सितंबर
15027 संबलपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस – 9 सितंबर
रेलवे की सलाह
यात्रा से पहले IRCTC वेबसाइट या रेलवे के NTES ऐप पर ट्रेन की स्थिति चेक करें।