डिजिटल डेस्क, इंदौर। Ayushman Bharat Yojana Rule Change: आयुष्मान भारत योजना लोगों का फ्री इलाज मुहैया कराने वाली सरकारी योजना है। इस हेल्थ स्कीम में आवेदन करने के बाद आयुष्मान कार्ड बनता है। इसके जरिए पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में करवाया जा सकता है।
अब इस स्कीम पर सरकार ने बड़ा बदलाव किया है। 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को आयुष्मान भारत योजना का फायदा मिलेगा। ये फैसला बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में लिया गया। अब 70 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक आयुष्मान कार्ड से 5 लाख रुपये तक फ्री और कैशलेस इलाज करवा पाएंगे। इस स्कीम का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसकी प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।
पहले से केंद्र, राज्य या अन्य सरकारी विभाग की योजना के तहत इलाज की सुविधा पाने वाले वृद्धों के लिए आयुष्मान भारत के तहत उपचार करवाने का विकल्प रहेगा। ऐसे सीनियर सिटीजन अगर चाहें तो पुराने कवर को छोड़कर आयुष्मान योजना से उपचार की सुविधा हासिल कर सकते हैं।
सरकार की ओर से जब किसी स्कीम की शुरुआती की जाती है, तो उसके पात्रता संबंधित जानकारी को जारी करती है। केंद्र ने आयुष्मान भारत योजना में कोई लिमिट तय नहीं की है। एक परिवार सभी सदस्य आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं, लेकिन इस स्कीम के लिए पात्र होना आवश्यक है।
स्टेप 1- सबसे पहले आयुष्मान ऐप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।
स्टेप 2- यूजर लॉगिन बनाने के लिए मोबाइल नंबर और ओटीपी दर्ज करें।
स्टेप 3- अपने नाम, राशन कार्ड और आधार कार्ड के जरिए अपनी पात्रता चेक करें।
स्टेप 4- पात्र होने पर अपने और परिजनों का विवरण का सत्यापन करें।
स्टेप 5- सभी जानकारी भरने के बाद अपनी फोटो अपलोड करें।
स्टेप 6- वेरिफिकेशन होने के बाद आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।