स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट: चुने गए शहरों को यूं होगा फायदा
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के लिए पहले 20 शहरों के नाम तय होने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस महत्वाकांक्षी योजना ने गति पकड़ी
By
Edited By:
Publish Date: Thu, 28 Jan 2016 12:27:44 PM (IST)
Updated Date: Thu, 28 Jan 2016 03:32:19 PM (IST)
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के लिए पहले 20 शहरों के नाम तय होने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस महत्वाकांक्षी योजना ने गति पकड़ी है। एक नजर इस योजना की अहम बिंदुओं पर -
- बजट: सरकार ने स्मार्ट सिटी बनाने के लिए 6,000 करोड़ का फंड मंजूर किया है। प्रोजेक्ट के तहत चुने हुए शहर को 5 साल तक हर साल 100 करोड़ रुपए की सहायता मिलेगी।
- यूं होगा चयन: शहरों को मेरिट के आधार पर चुना जा रहा है। सबसे पहले राज्य सरकारों से शहरों के नाम प्रस्तावित करवाए गए। इन शहरों को कई पैरामीटर जैसे कि बिजली, पानी, रिवेन्यू, म्युनिसिपल प्लानिंग और पार्टनरशिप पर आंका गया। अंतिम चुनाव उन्मूलन की प्रकिया के जरिए किया गया। हर राज्य से कम से कम एक शहर अवश्य चुना जाना है।
वैकेंया नायडू ने की पहले चरण के 20 स्मार्ट शहरों की घोषणा
मकसद: 100 स्मार्ट शहर बनाने का मकसद शहरों में मौजूद संसाधन और इंफ्रास्ट्रक्चर का योग्य तरीके से उपयोग करना। साफ पर्यावरण देना।
यूं होगा लाभ: एक क्षेत्र या पूरे शहर को ध्यान में रखकर स्मार्ट सिटी को बनाया जाएगा। रेट्राफिटिंग के जरिए क्षेत्र की पहचान कर उसकी कमियों को दूर किया जाएगा।