Bihar Board 12th (Science and Commerce)Results 2014: घोषित हुआ रिजल्ट
बिहार बोर्ड से 12वीं कक्षा की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम के लिए इंतजार हुआ खत्म। रिजल्ट जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर।
By
Edited By:
Publish Date: Tue, 27 May 2014 10:01:22 AM (IST)
Updated Date: Tue, 27 May 2014 10:40:06 AM (IST)
नई दिल्ली। बिहार बोर्ड से 12वीं कक्षा की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम के लिए इंतजार खत्म हुआ। बिहार इंटरमीडिएट एजुकेशन काउंसिल ने साइंस व कॉमर्स संकाय के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए।
इससे पहले बिहार इंटरमीडिएट एजुकेशन काउंसिल से मिली सूचना के अनुसार 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम आज 10:30 बजे घोषित होंगे। इनमें विज्ञान (साइंस) व वाणिज्य (कॉमर्स) संकाय के परीक्षा परिणाम घोषित किए जाएंगे।
परिणाम घोषित होने पर आप भी बिहार इंटरमीडिएट एजुकेशन काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट या फिर जागरण जोश की वेबसाइट पर जाकर आसानी से नतीजे देख सकते हैं।
The Bihar School Examination Board (BSEB) has finally declred the result of Bihar Intermediate Results 2014 / Bihar class 12 science Result 2014/Bihar class 12 commerce result 2014 / Bihar Class 12 (XII) Science & Commerce Results 2014 at 10:30 am. Students waiting anxiously can now check their results on biharboard.net, biharboard.bih.nic.in and jagranjosh.com