ब्यूरो/एजेंसी, पटना (Bihar Assembly Session 2025)। बिहार में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सियासी माहौल बनने लगा है। इसका असर विधानसभा के बजट सत्र में भी देखने को मिला।
दरअसल, मुख्य विपक्षी दल लालू यादव की आरजेडी ने महिला सुरक्षा का मुद्दा उठाया। आरोप लगाया कि नीतीश कुमार के राज में बिहार की महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। इस पर नीतीश कुमार भड़क गए।
बिहार के मुख्यमंत्री ने राबड़ी देवी की ओर इशारा करते हुए कहा कि इनके हसबैंड जेल गए, तो अपनी वाइफ को मुख्यमंत्री बना दिया। ये लोग महिलाओं के लिए कोई काम नहीं किए हैं। इस दौरान सदन में भारी हंगामा हुआ।
नीतीश कुमार ने यह टिप्पणी आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को जवाब देते हुए की थी, जिन्होंने मौजूदा बिहार सरकार को 'निष्क्रिय' कहा था और दावा किया था कि लोग परेशान हैं।
तेजस्वी यादव को जवाब देते हुए नीतीश कुमार ने कहा, बिहार में पहले क्या था? मैंने ही आपके पिता को वह बनाया जो वे बने। यहां तक कि आपकी जाति के लोग भी मुझसे पूछ रहे थे कि मैं ऐसा क्यों कर रहा हूं, लेकिन मैंने फिर भी उनका समर्थन किया।
तेजस्वी यादव ने भी नीतीश को जवाब दिया और कहा कि आरजेडी की मदद से नीतीश कुमार को दो बार राज्य में शीर्ष पद हासिल करने में मदद मिली।
तेजस्वी यादव ने विधानसभा के बाहर मीडिया से बात करते हुए बताया, नीतीश कुमार ने विधानसभा में कहा कि उन्होंने लालू यादव को मुख्यमंत्री बनाया। उन्होंने कई लोगों की कई तरह से मदद की है...जिनका उन्होंने समर्थन किया वे प्रधानमंत्री बने...लेकिन नीतीश कुमार को अपने बारे में बोलना चाहिए। यह मैं ही था जिसने उन्हें दो बार मुख्यमंत्री पद पर बनाए रखने में मदद करके बचाया। अन्यथा, उनकी पार्टी खत्म हो जाती।