बिहार विधानसभा के पूर्व स्पीकर उदय नारायण चौधरी ने जदयू से दिया इस्तीफा
बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने बुधवार को जदयू से इस्तीफा दे दिया।
By
Edited By:
Publish Date: Wed, 02 May 2018 09:54:59 PM (IST)
Updated Date: Wed, 02 May 2018 10:01:17 PM (IST)

पटना। पिछले कई महीनों से पार्टी से नाराज चल रहे बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने बुधवार को जदयू से इस्तीफा दे दिया।
उन्होंने जदयू पर अनुसूचित जाति का विरोधी होने और पार्टी में धनकुबेरों को आगे बढ़ाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इस पार्टी में वंचित वर्ग की फिक्र करने वाला कोई नहीं है।
चौधरी ने कहा कि मैं लंबे अरसे तक जदयू से जुड़ा रहा और इसे छोड़ते वक्त मर्माहत हूं।
लेकिन राज्य में जदयू की सरकार होते हुए भी अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों की चिंता नहीं की जा रही। एससी-एसटी एक्ट पर जदयू नेतृत्व ने अबतक अपना रुख स्पष्ट नहीं किया है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की अनुसूचित जाति-जनजाति विरोधी नीतियों पर राय जाहिर करने के लिए मैंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने का बहुत प्रयास किया, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी।
उन्होंने भाजपा पर भी अनुसूचित जाति का विरोधी होने का आरोप लगाया और कहा कि समाज के वंचित वर्ग की चिंता करने वाला कोई व्यक्ति भाजपा और जदयू के साथ नहीं रह सकता।
चौधरी ने कहा कि वह अपनी आगे की राजनीतिक दिशा जल्द तय करेंगे, मगर यह निश्चित है कि वह जदयू और भाजपा के साथ नहीं हैं।