नालंदा। बिहार के नालंदा जिले में 40 फीट गहरे बोरवेल में गिरे 3 साल के मासूम शुभम को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। करीब 8 से 9 घंटों के रेस्क्यू के बाद एनडीआरएफ टीम को उसके सुरक्षित निकलाने में सफलता मिली। बाहर निकलते ही बच्चे का मेडिकल टीम ने चेकअप किया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल के उसका इलाज कर रहे डॉक्टर प्रशांत गौरव ने बताया कि बच्चे की हालत स्थिर है। हमने कई तरह की जांच की है। जांच की रिपोर्ट आने के बाद ही उसकी हालत के बारे में साफ तौर पर कुछ कहा जा सकता है।
#WATCH | Bihar: "The child is stable now. We have checked the vitals, and we are maintaining the saturation and giving the required oxygen. The child was inside the borewell for approximately 8-10 hours so it becomes a case of hypoxia. We have done the investigation and are… https://t.co/4wRVmpEEFh pic.twitter.com/rXdne6EGzi
— ANI (@ANI) July 23, 2023
एनडीआरएफ के अधिकारी रंजीत कुमार ने बताया कि बच्चे को सुरक्षित निकाल लिया गया है और उसे अस्पताल भेजा गया है। उनकी टीम को इस ऑपरेशन को अंजाम देने में कई घंटे लगे। लेकिन अच्छी बात ये रही कि मेहनत कामयाब हुई। शुभम को बाहर निकाले जाने का वीडियो भी सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि कपड़े में लिपटे मासूम को एनडीआरएफ के जवान गोद में लेकर एंबुलेंस में बैठते हैं।
#WATCH | Bihar: The child who fell into a borewell in Kul village in Nalanda has been rescued. More details are awaited. https://t.co/G6FW8RDIJJ pic.twitter.com/KQouMHkffD
— ANI (@ANI) July 23, 2023
नालंदा थाना इलाके के कुल गांव में रविवार को घर के पास खेलने के दौरान 90 फीट गहरे बोरवेल में तीन साल का बच्चा गिर गया। इस घटना के बाद मौके लोगों की काफी भीड़ जुट गई। बच्चे की पहचान डोमन मांझी के पुत्र शुभम कुमार के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत तथा बचाव कार्य शुरू किया। प्रशासन की ओर से बोरवेल के नीचे सीसीटीवी कैमरा डाला गया था। उससे बच्चे का सीसीटीवी कैमरे में फुटेज सामने आया, जिसमें अभी तक वह सुरक्षित दिख रहा था। उसके रोने की आवाज भी सामने आ रही थी। देखिये वीडियो और तस्वीरें....
#WATCH | Rescue operation underway to rescue a child who fell into a borewell in Kul village of Nalanda, Bihar.
Police and district administration officials are present on the spot. pic.twitter.com/7kVAmebCWd
— ANI (@ANI) July 23, 2023