डिजिटल डेस्क, पटना। Rajiv Pratap Rudy On Rohini Acharya: सारण से राजद की प्रत्याशी व लालू प्रसाद यादव की बेटी डॉ. रोहिणी आचार्य व भाजपा प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी के बीच तीखी जुबानी जंग शुरू हो गई है। इसकी शुरुआत तब हुई जब छपरा में राजद के प्रधान जिला कार्यालय में गुरुवार सुबह रोहिणी आचार्य अपने कार्यकार्यताओं से संवाद कर रही थीं। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने राजीव प्रताप रूडी पर टिप्पणी करते हुए उन्हें बेवकूफ आदमी बता दिया। अब रोहिणी पर रूडी ने तंज कसा है।
राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि घरों में रहने वाले बच्चों की बाहर धूप में घूमने की आदत नहीं होती है। ऐसे में जब उन्हें बाहर निकलना पड़ता है, तो वह चिड़चिड़े हो जाते हैं। उनकी टिप्पणी के लिए हम उनको क्षमा कर देते हैं। उनको सिर्फ यह याद रखना चाहिए कि मेरा राजनीतिक अनुभव बहुत ज्यादा है। हम 96 का चुनाव जीते, 99 में फिर से जीते, इस दौरान राज्यसभा जाने का अनुभव मिला। लालू जी के भी सामने उतरे और जीत हासिल की।
रोहिणी आचार्य ने कहा कि यहां के लोगों से बहुत प्यार व आशीर्वाद मिल रहा है। आखिर कौन इस प्यार व आशीर्वाद को छोड़कर जाना चाहेगा। यह बेवकूफ आदमी बार-बार भाग रहा है। यह केवल पांच में एक बार आता है और अपना चेहरा चमका कर निकल जाता है। अब आप बताइए कि कोई बेवकूफ ही होगा ना इस तरह प्यार व आशीर्वाद छोड़कर भागेगा।
भाजपा के महामंत्री विवेक कुमार सिंह ने कहा कि रोहिणी आचार्य राजनीति में नई हैं। उनमें ज्ञान व समझ की कमी साफ दिखाई देती है। किसी पर इस तरह की अभद्र टिप्पणी करना निदंनीय है, लेकिन यह बदजुबानी इनको विरासत में मिली है। किसी पर अमर्यादित टिप्पणी करना इनकी पारिवारिक आदत है।