Bihar Train Accident: दिल्ली-कामाख्या एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद 2 ट्रेनें रद्द, 21 का रूट बदला, देखिए पूरी लिस्ट
Delhi-Kamakhya North East Express derail: बुधवार देर शाम हुआ था रेल हादसा। अब तक 4 की मौत, 100 से अधिक घायल।
By Arvind Dubey
Edited By: Arvind Dubey
Publish Date: Thu, 12 Oct 2023 08:21:08 AM (IST)
Updated Date: Thu, 12 Oct 2023 08:21:08 AM (IST)
23 कोच वाली ट्रेन बुधवार सुबह 7:40 बजे दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से रवाना हुई थी। यह ट्रेन कामाख्या (गुवाहाटी) पहुंचने में लगभग 33 घंटे का समय लेती है।HighLights
- बीती रात दुर्घटनाग्रस्त हुई थी दिल्ली-कामाख्या एक्सप्रेस
- 4 यात्रियों की मौत, 100 से ज्यादा हुए घायल
- घायलों का इलाज जारी, रेल यातायात प्रभावित
पीटीआई, बक्सर। बिहार के बक्सर में बीती रात हुई रेल दुर्घटना में चार यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 100 से अधिक घायल हैं। यह हादसा बक्सर जिले में रघुनाथपुर स्टेशन के पास उस समय हुआ जब 12506 दिल्ली-कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के छह डिब्बे पटरी से उतर गए।
ताजा जानकारी यह यह है कि रेल हादसे (Train Accident) के कारण भारतीय रेलवे ने दो ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जबकि 21 ट्रेनों का मार्ग बदला गया है।।
Delhi Kamakhya North East Express derail Latest Updates
दुर्घटना रात 9:53 बजे हुई थी। एसी III टियर के दो डिब्बों समेत चार अन्य डिब्बे पटरी से उतर गए। बक्सर के पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि दुर्घटना में चार यात्रियों की मौत हो गई।
पूर्व मध्य रेलवे ज़ोन द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है उनमें काशी पटना जन शताब्दी एक्सप्रेस (15125) और पटना काशी जन शताब्दी एक्सप्रेस (15126) शामिल हैं।
![naidunia_image]()
इन ट्रेनों को वैकल्पिक मार्गों पर किया गया डायवर्ट
- पुणे-दानापुर एसएफ एक्सप्रेस (12149)
- पाटलिपुत्र एसएफ एक्सप्रेस (12141)
- डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस (12424)
- विक्रमशिला एक्सप्रेस (12368)
- कामाख्या एक्सप्रेस (15623)
- गुवाहाटी एक्सप्रेस (15633)
- राजेंद्र नगर टर्मिनल तेजस राजधानी एक्सप्रेस (12310)
- भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस (22406)
- एएनवीटी आरडीपी एक्सप्रेस (22488)
हेल्पलाइन नंबर जारी, देखिए पूरी लिस्ट
भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। ये हैं-
- 9771449971 (पटना)
- 8905697493 (दानापुर)
- 8306182542 (आरा)
- 01123341074, 9717631960 (नई दिल्ली)
- 9717632791 (आनंद विहार टर्मिनल)
- 0532-2408128, 0532-2407353, 0532-2408149 (प्रयागराज)
- 05180-222026, 05180-222025, 05180-222436 (फ़तेहपुर)
- 0512-2323016, 0512-2323015, 0512- 2323018 (कानपुर)
- 7525001249 (इटावा)