नईदुनिया न्यूज नेटवर्क, झज्जर। भारतीय जनता पार्टी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए संकल्प पत्र जारी कर दिया है, जिसे 'मोदी की गारंटी' नाम दिया है। संकल्प पत्र की पहली प्रति हरियाणा के झज्जर जिले के पाना केशो गांव सिलानी के रहने वाले किसान रामवीर चाहर को सौंपी गई। गौरतलब है कि सिलानी गांव बादली विधानसभा क्षेत्र का गांव है। इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले पूर्व मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय सचिव संकल्प पत्र तैयार करने वाली कमेटी के सदस्य भी है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपए मिलते हैं, जिसे आगे भी जारी रखा जाएगा। भाजपा ने संकल्प पत्र में कहा है कि कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर और सिंचाई सुविधाओं बेहतर करने के लिए कदम उठाए जाएंगे। कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन शुरू किया जाएगा। MSP में भी बढ़ोतरी का वादा किया गया है।
भाजपा ने संकल्प पत्र में वादा किया है कि 3 करोड़ ग्रामीण महिलाओं को लखपति दीदी योजना के जरिए सशक्त बनाया जाएगा। गौरतलब है कि अभी तक 1 करोड़ ग्रामीण महिलाओं को लखपति दीदी बनने के लिए सशक्त बनाया गया है। महिलाओं के लिए स्वस्थ जीवन सुनिश्चित किया जाएगा और एनीमिया, स्तन कैंसर, सर्वाइकल कैंसर और ऑस्टियोपोरोसिस की रोकथाम के लिए विशेष काम किया जाएगा। सर्वाइकल कैंसर को खत्म करने के लिए एक केंद्रित पहल शुरू की जाएगी। भाजपा के संकल्प पत्र में कहा गया है कि नारी शक्ति वंदन अधिनियम को लागू किया है। हम संसद और विधानसभाओं में महिलाओं का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के लिए इसे व्यवस्थित रूप से लागू करेंगे।