हुबली। Blast at Hubli Railway Station : कर्नाटक के हुबली रेलवे स्टेशन पर सोमवार दोपहर एक विस्फोट हो गया। हालांकि यह बहुत तीव्रता वाला नहीं था लेकिन इसमें एक यात्री के घायल होने की खबर है।हुबली पुलिस ने कहा, "प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह विस्फोट प्लेटफॉर्म नंबर एक पर हुआ। जब घायलों में से एक व्यक्ति ने जबरदस्ती सूटकेस खोलने की कोशिश की। इस विस्फोट का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।
हुबली रेलवे स्टेशन पर आज एक डिब्बे में विस्फोट हो गया। इसमें एक व्यक्ति घायल हो गया, और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल मौके पर हैं।
इससे स्टेशन मास्टर के कार्यालय के कांच के दरवाजे टूट गए। इसके बाद प्लेटफार्म को बंद कर दिया है और सर्चिंग शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में कहा गया है कि घायलों में से एक की पहचान 22 वर्षीय हुसैन साब के रूप में की गई है। घायलों को शहर के KIMS अस्पताल ले जाया गया।
Hubli: A box exploded at Hubli Railway Station, today. One person injured, and has been admitted to hospital. Police and Railway Protection Force are at the spot. #Karnataka pic.twitter.com/DtjykGbhJm
— ANI (@ANI) October 21, 2019
स्टेशन पर स्क्वॉड के साथ डिविजनल सिक्योरिटी कमिश्नर की अगुवाई वाली एक टीम डॉग स्कवॉड के साथ तैनात है। रेलवे पुलिस ने कहा है कि अहतियात के तौर पर हुबली में स्टेशन और प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
हम नागरिकों से अनुरोध करते हैं कि वे बिना घबराए इस घटना की जांच में हमारा सहयोग करें। दक्षिण पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के एक बयान में कहा गया है कि विस्फोट की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा है कि रेलवे पुलिस हाई अलर्ट पर है।