मुरादाबाद। उप्र के मुरादाबाद शहर स्थित नवीन नगर चौराहे पर सोमवार शाम हुए विस्फोट से पूरा इलाका दहल उठा। धमाका एक स्कूली बैग में हुआ है, जिसे बाइक सवार कोई युवक फेंक गया था। उसके फेंकने के चंद मिनट बाद ही विस्फोट हुआ। इसमें एक महिला राहगीर झुलस गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। धमाका इतना जोरदार था कि बैग में रखी कॉपी-किताबों के पन्ने आसपास के मकानों की छत पर मिले।
पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। घटना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर पीयूष चावला के घर से दो सौ मीटर की दूरी पर हुई। विस्फोट के बाद आसपास के घरों में कंपन हुआ तो लोग बाहर निकल आए। किसी को समझ नहीं आया कि आखिर हुआ क्या? जानकारी मिलते ही पुलिस और खुफिया एजेंसी सतर्क हो गईं। पुलिस के अलावा खुफिया विभाग और एटीएस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ बैग फेंकने वाला पुलिस और खुफिया टीम ने घटनास्थल के पास रिटायर्ड कस्टम अधिकारी रनवीर सिंह के मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी। इसमें बाइक सवार युवक बैग फेंकते हुए पीछे से दिखाई दिया है। उसके थोड़ा सा आगे बढ़ते ही बैग में धमाका हो गया। उसके बाद युवक रामगंगा विहार की ओर निकल गया। कैमरे में कैद हुए युवक की पहचान नहीं हो पाई है।
बैग में मिलीं आरआरके स्कूल की किताबें बैग से एक स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा 10वीं के छात्र की किताबें मिली हैं, लेकिन उसमें पता नहीं मिला। पुलिस की टीम पड़ताल करने में जुट गई है।
सिविल लाइन एरिया में चौराहे पर बाइक सवार के बैग फेंकने पर धमाका हुआ है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाइक सवार की पड़ताल की जा रही है। सभी पहलू पर काम किया जा रहा है। स्कूल की किताबों से भी छात्र की पड़ताल की जा रही है। -जे रविन्दर गौड, एसएसपी, मुरादाबाद।