कुवैत से हैदराबाद आ रही फ्लाइट को मानव बम से उड़ाने की धमकी, मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग
कुवैत से हैदराबाद आ रही इंडिगो की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिसके चलते फ्लाइट को मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिग करानी पड़ी।
Publish Date: Tue, 02 Dec 2025 09:18:09 AM (IST)
Updated Date: Tue, 02 Dec 2025 09:18:09 AM (IST)
कुवैत से हैदराबाद की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी।HighLights
- कुवैत से हैदराबाद आ रही थी फ्लाइट।
- फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी।
- मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग।
डिजिटल डेस्क। कुवैत से हैदराबाद आ रही इंडिगो की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिसके चलते फ्लाइट को मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिग करानी पड़ी। धमकी के बाद विमान में बैठे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। फिलहाल, विमान में सुरक्षा की जांच चल रही है।
दिल्ली एयरपोर्ट को ईमेल से मिली धमकी
दिल्ली एयरपोर्ट को एक ईमेल के जरिए फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिसके बाद प्रशासन तुरंत अलर्ट हो गया। सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत इंडिगो की फ्लाइट को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपातकालीन रूप से उतार लिया गया।
मुंबई में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग
FlightRadar24 के मुताबिक, इंडिगो की एयरबस A321-251NX ने रात 1:56 बजे कुवैत से उड़ान भरी थी और यह हैदराबाद के लिए रवाना थी। लेकिन धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद विमान को मार्ग परिवर्तित करते हुए सुबह 8:10 बजे मुंबई में सुरक्षित लैंड कराया गया।
पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां
इससे पहले भी 23 नवंबर को ऐसी ही धमकी दी गई थी। बहरीन से हैदराबाद आ रही एक फ्लाइट को राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बम धमाके की चेतावनी मिली थी, जिसके बाद उसे भी मुंबई डायवर्ट कर इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई थी।