2013 दुष्कर्म केस में पत्रकार तरुण तेजपाल बरी, जानिए क्या था पूरा मामला
तहलका के पूर्व प्रधान संपादक Tarun Tejpal एक होटल की लिफ्ट के भीतर अपनी महिला सहयोगी पर यौन हमला करने के आरोप थे।
By Arvind Dubey
Edited By: Arvind Dubey
Publish Date: Fri, 21 May 2021 11:05:53 AM (IST)
Updated Date: Fri, 21 May 2021 01:33:02 PM (IST)
गोवा की सत्र अदालत ने पत्रकार तरुण तेजपाल (Tarun Tejpal) को दुष्कर्म के आरोपों से बरी कर दिया है। 2013 में एक सहकर्मी ने Tarun Tejpal के खिलाफ यौनशोषण के आरोप लगाए थे। गोवा की जिला अदालत में जज क्षमा जोशी ने यह फैसला सुनाया। इतने साल की सुनवाई के दौरान Tarun Tejpal ने खुद को बेकसूर बताया था। बताया जाता है कि सबूतों के अभाव और बयानों में समानता नहीं होने का फायदा Tarun Tejpal को मिला।
इससे पहले बुधवार को हुई सुनवाई में जज ने कहा था कि तरुण तेजपाल के खिलाफ दुष्कर्म मामले में फैसला 21 मई को सुनाया जाएगा। तहलका के पूर्व प्रधान संपादक तेजपाल एक होटल की लिफ्ट के भीतर अपनी महिला सहयोगी पर यौन हमला करने के आरोपी थे। सरकारी वकील फ्रैंसिस टावोरा के अनुसार, अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ने कहा कि बिजली नहीं होने के कारण बुधवार को फैसला नहीं सुना सकी थीं।