BSF Sthapna Diwas: जेसलमेर में मना बीएसएफ का स्थापना दिवस, देखिए फोटो-वीडियो
BSF 57th Raising Day: स्थापना के बाद पहली बार आज बीएसएफ का स्थापना दिवस देश की सीमा के जिले में मनाया गया है।
By Arvind Dubey
Edited By: Arvind Dubey
Publish Date: Sun, 05 Dec 2021 11:09:05 AM (IST)
Updated Date: Sun, 05 Dec 2021 01:36:37 PM (IST)

BSF 57th Raising Day: सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसफ रविवार, 5 दिसंबर को अपना 57वां स्थापना दिवस मना रहा है। इस मौके पर राजस्थान के जैसलमेर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हिस्सा लिया। इस दौरान परेड का आयोजन हुआ। अमित शाह ने सलामी ली और मेडल प्रदान किए। नीचे देखिए फोटो वीडियो। इस मौके पर अमित शाह ने कहा कि आज बीएसएफ का 57वां स्थापना दिवस है। स्थापना के बाद पहली बार आज बीएसएफ का स्थापना दिवस देश की सीमा के जिले में मनाने का निर्णय लिया गया है। इस परंपरा को जारी रखना चाहिए। ये स्थापना दिवस आजादी के अमृत महोत्सव काल में मनाया जा रहा है।
गृह मंत्री ने आगे कहा, 'देश भर के पुलिस बल, सीमा सुरक्षा बल और सीएपीएफ के 35,000 से अधिक जवानों ने अलग-अलग जगह पर अपना बलिदान दिया है। बीएसएफ में इसमें अग्रणी है। मैं सर्वोच्च बलिदान देने वाले सभी वीर जवानों को प्रधानमंत्री जी और देश की तरफ से श्रद्धांजलि देता हूं।'
''प्रधानमंत्री सीमाओं के प्रहरियों के प्रति हमेशा संवेदनशील रहे हैं। मोदी सरकार ने सशस्त्र बलों के परिवारजनों को पूर्ण स्वास्थ्य कवर प्रदान किया गया है, जिसके तहत एक कार्ड के द्वारा परिजन आसानी से इसका लाभ ले सकते हैं। 2014 से देश की सीमाओं की सुरक्षा को गंभीरता से भारत सरकार ने लिया है। जहां-जहां भी सीमा पर अतिक्रमण करने का प्रयास हुआ, हमने तुरंत जवाबी कार्रवाई की है। हमारी सीमा को और हमारे जवानों को कोई हल्के में नहीं ले सकता, ये संदेश भारत ने दिया है।
![naidunia_image]()
![naidunia_image]()
![naidunia_image]()
![naidunia_image]()
![naidunia_image]()
![naidunia_image]()
![naidunia_image]()
![naidunia_image]()