Bye Elections 2024: एमपी-बिहार समेत 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का शेड्यूल जारी, जानिए मतदान और परिणाम की तारीख
तमिलनाडु की 1, मध्य प्रदेश की 1, उत्तराखंड की 2, पंजाब की 1, हिमाचल की 3, बिहार की 1 और पश्चिम बंगाल की 4 सीटों पर मतदान होना है। चुनाव की तारीखों का एलान होते ही संबंधित क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। जहां हिंसा की आशंका है, वहां सुरक्षा बढ़ाई जा रही है।
Publish Date: Mon, 10 Jun 2024 12:18:54 PM (IST)
Updated Date: Mon, 10 Jun 2024 12:46:11 PM (IST)
सभी सीटों के लिए मतदान 10 जुलाई को होगा और मतगणना 13 जुलाई को की जाएगी।एजेंसी, नई दिल्ली (Bye-Elections 2024)। चुनाव आयोग ने 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव का शेड्यूल जारी कर दिया। इनमें मध्य प्रदेश, बिहार, पंजाब, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश की सीट शामिल हैं। सभी सीटों के लिए मतदान 10 जुलाई को होगा और मतगणना 13 जुलाई को की जाएगी। इसके साथ ही संबंधित क्षेत्रों में आचार संहिता लागू हो गई है।
चुनाव आयोग के अनुसार, तमिलनाडु की 1, मध्य प्रदेश की 1, उत्तराखंड की 2, पंजाब की 1, हिमाचल की 3, बिहार की 1 और पश्चिम बंगाल की 4 सीटों पर मतदान होना है।
![naidunia_image]()
![naidunia_image]()