Capt Fatima Wasim: सियाचिन ग्लेशियर में तैनात होने वाली पहली महिला मेडिकल ऑफिसर बनीं कैप्टन फातिमा वसीम, देखिए फोटो-वीडियो
Who is Capt Fatima Wasim: कैप्टन फातिमा वसीम ने सियाचिन बैटल स्कूल में प्रशिक्षण लिया है। अब उन्हें 15,200 फीट की ऊंचाई पर सेवा देने के लिए चुना गया है।
By Arvind Dubey
Edited By: Arvind Dubey
Publish Date: Mon, 11 Dec 2023 09:07:48 AM (IST)
Updated Date: Mon, 11 Dec 2023 09:07:48 AM (IST)
कैप्टन फातिमा वसीम सियाचिन ग्लेशियर पर ऑपरेशनल पोस्ट पर तैनात होने वाली पहली महिला मेडिकल ऑफिसर बन गई हैं।HighLights
- सियाचिन ग्लेशियर पर ऑपरेशनल पोस्ट पर तैनाती
- सियाचिन बैटल स्कूल में हुई है कैप्टन फातिमा वसीम की ट्रेनिंग
- अब ऑपरेशनल पोस्ट पर तैनाती, सेना ने की तारीफ
एजेंसी, काराकोरम। सियाचिन वॉरियर्स की कैप्टन फातिमा वसीम ने इतिहास रच दिया है। भारतीय सेना ने बताया है कि कैप्टन फातिमा वसीम सियाचिन ग्लेशियर पर ऑपरेशनल पोस्ट पर तैनात होने वाली पहली महिला मेडिकल ऑफिसर बन गई हैं।
समाचार एजेंसी फायर एंड फ्यूरी कोर, भारतीय सेना के हवाले से यह जानकारी दी है। कैप्टन फातिमा वसीम के फोटो और वीडियो भी जारी किए गए हैं।
Who is Capt Fatima Wasim
कैप्टन फातिमा वसीम ने सियाचिन बैटल स्कूल में प्रशिक्षण लिया है। अब उन्हें 15,200 फीट की ऊंचाई पर सेवा देने के लिए चुना गया है। भारतीय सेना ने उनकी तारीफ करते हुए कहा है कि यह उनकी अदम्य भावना और उच्च प्रेरणा को दर्शाता है।