Mahadev App: केंद्र सरकार ने महादेव एप सहित 22 अवैध सट्टबाजी एप पर लगाया प्रतिबंध, ED की सिफारिश के बाद उठाया कदम
केंद्र सरकार ने अवैध सट्टेबाजी एप और वेबसाइटों पर कार्रवाई की है। केंद्र सरकार ने विवादित महादेव एप सहित 22 अवैध सट्टाबाजी एप पर प्रतिबंध लगा दिया है।
By Anurag Mishra
Edited By: Anurag Mishra
Publish Date: Sun, 05 Nov 2023 10:48:12 PM (IST)
Updated Date: Mon, 06 Nov 2023 07:21:05 AM (IST)
केंद्र सरकार ने महादेव एप सहित 22 अवैध सट्टबाजी एप पर लगाया प्रतिबंध।एजेंसी, नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने अवैध सट्टेबाजी एप और वेबसाइटों पर कार्रवाई की है। केंद्र सरकार ने विवादित महादेव एप सहित 22 अवैध सट्टाबाजी एप पर प्रतिबंध लगा दिया है। ईडी ने इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय से कार्रवाई करने का अनुरोध किया था। रविवार को इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने यह कार्रवाई कर दी।
केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के पास आईटी अधिनियम की धारा 69ए के तहत वेबसाइट/ऐप को बंद करने की सिफारिश करने की ताकत थी। उन्होंने ऐसा नहीं किया और राज्य सरकार ने ऐसा कोई अनुरोध भी नहीं किया। वे पिछले डेढ़ सालों से इसकी जांच कर रहे हैं। ईडी से अनुरोध प्राप्त हुआ है और उस पर कार्रवाई की है। छत्तीसगढ़ सरकार को इसी तरह का अनुरोध करने से किसी ने नहीं रोका था।
भूपेश बघेल पर लगे रुपये लेने के आरोप
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह दावा किया था कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को महादेव सट्टा ऐप के प्रमोटरों ने 508 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। इसकी जांच की जा रही है।