
डिजिटल डेस्क। देश भर में क्रिसमस की तैयारियों के बीच केरल के गुरुवायूर से एक विवादित मामला सामने आया है। यहां नगर परिषद ने रिसाइकलिंग का संदेश देने के लिए बियर की खाली बोतलों का उपयोग कर एक विशाल क्रिसमस ट्री तैयार किया है। AKG मेमोरियल के पास स्थापित इस ट्री को देखकर कांग्रेस समर्थित यूडीएफ (UDF) ने मोर्चा खोल दिया है।
स्थानीय निकाय चुनाव के बाद हुई पहली परिषद बैठक में कांग्रेस पार्षद बशीर पूकोडे ने इस मुद्दे को पुरजोर तरीके से उठाया। जॉय चेरियन और एंटो थॉमस जैसे कांग्रेस नेताओं का तर्क है कि गुरुवायूर एक प्रसिद्ध मंदिर नगरी है, और ऐसी धार्मिक व सांस्कृतिक प्रधानता वाली जगह पर शराब की बोतलों का प्रदर्शन समाज में बेहद गलत संदेश देता है। विपक्ष ने इसे आस्था और मर्यादा के खिलाफ बताया है।
हंगामे के बीच नगर सचिव एच. अभिलाष ने प्रशासन का पक्ष रखते हुए स्पष्ट किया कि इस पहल का उद्देश्य शराब के सेवन को बढ़ावा देना कतई नहीं था। उन्होंने कहा कि परिषद केवल यह दिखाना चाहती थी कि कांच की बोतलों को फेंकने के बजाय उन्हें रचनात्मक तरीके से 'रिसाइकिल' किया जा सकता है।
विवादित क्रिसमस ट्री को बियर की बोतलों को कोन के आकार में सजाकर बनाया गया है, जिसके शीर्ष पर एक लाल तारा और चारों ओर घंटियां व टैग लगाए गए हैं। यहां तक पहुंचने के लिए रेड कार्पेट भी बिछाया गया है। गौरतलब है कि गुरुवायूर नगर परिषद पहले भी विवादों में रही है; दो महीने पहले यहां महात्मा गांधी की एक प्रतिमा को लेकर भी काफी हंगामा हुआ था।
इसे भी पढ़ें... स्मार्टफोन को मिलेगा 'आसमानी' नेटवर्क, ISRO का 'बाहुबली' ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 सैटेलाइट लॉन्च, जानें इसकी खास बातें