ब्यूरो, टिहरी-गढ़वाल: उत्तराखंड में प्रकृति का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य के टिहरी जिले के गेंवाली भिलंगना गांव में एक बार फिर बादल फटा है। गुरुवार रात हुई इस घटना से इलाके में तबाही मची हुई है। हालांकि मिली जानकारी के अनुसार, इस अपदा में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन निजी और सार्वजनिक संपत्तियों को क्षति पहुंची है।
वहीं जिले के देवाल तहसील में भी बादल फटने की सूचना मिली है । जिसमें 2 व्यक्ति तारा सिंह और उनकी पत्नी लापता हो गई हैं। जबकि एक और दंपती घायल हो गया है। साथ ही उनके गोशाला भी मलबे में दबने की जानकारी मिल रही है, जिसमें 15 से 20 जानवार के होने की आशंका है।
मिली जानकारी के अनुसार, टिहरी में ऊपर के क्षेत्र में मूसलाधार बारिश हो रही है। इस कारण कलेश्वर में ऊपर पहाड़ से मलबा नीचे आया, जो लोगों के घरों में घुस गया। जेसीबी के जरिए मलबा हटाने का प्रयास जारी है।
गेंवाली भिलंगना में रात्रि में बादल फटने की घटना हुई है। pic.twitter.com/pHUkhyoXl5
— Shivam Yadav (@Shivam28Y1) August 29, 2025
इसके अलावा उत्तराखंड के चमोली जनपद में भी लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। जिस कारण नेशनल हाइवे कई स्थानों पर अवरुद्ध हो गया है। भारी बारिश के कारण राजमार्ग नंदप्रयाग, कमेड़ा, भनेरपानी, पागलनाला, जिलासू के पास, गुलाबकोटी और चटवापीपल के पास अवरुद्ध है। मार्ग खोलकर यातायात सूचारू करने के लिए संबंधित टीमें मौके पर कार्यरत हैं।
इस आपदा की सूचना पर राजस्व विभाग की टीम के साथ ही स्वास्थ्य विभाग, विद्युत, जल संस्थान, जल निगम, पीडब्ल्यूडी, वेपकोस, पशु चिकित्सा टीम रिस्पांस हेतु रवाना किया गया है। राहत और बचाव कार्य जारी है।