एएनआई, लखनऊ। INDIA Alliance, Acharya Pramod Krishnam: कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने इंडी गठबंधन पर तीखा हमला किया है। उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि मुझे लगता है इंडी गठबंधन जैसी कोई चीज नहीं है। गठबंधन का जैसे ही जनम हुआ वैसे ही बहुत बीमारियों से ग्रस्त हो गया। आईसीयू में चला गया। फिर वेंटिलेटर पर आ गया। उन्होंने कहा, 'इसका पटना में नीतीश कुमार ने अंतिम संस्कार कर दिया।'
इससे पहले कांग्रेस नेता कृष्णम ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस मुलाकात पर उन्होंने कहा, आज (मंगलवार) में सीएम आदित्यनाथ से मिला। उन्हें श्री कल्कि धाम के शिलान्यास समारोह का निमंत्रण दिया है। मुझे विश्वास है कि वे उसमें जरूर आएंगे।
#WATCH | Lucknow | On INDIA Alliance, Congress leader Acharya Pramod Krishnam says, "I think there is no such thing as INDIA Alliance. When INDIA Alliance was created, it immediately contracted a lot of diseases right after its birth. Then it went to the ICU and ventilator.… pic.twitter.com/OYGD9lXTPd
— ANI (@ANI) February 6, 2024
यह पूछे जाने पर कि क्या विपक्षी नेता श्री कल्कि धाम के शिलान्यास समारोह में आएंगे। इस पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि भगवान के द्वार का निमंत्रण मिलना सौभाग्य की बात है, लेकिन निमंत्रण मिलने के बाद इसमें शामिल न होना दुर्भाग्य है।
#WATCH | When asked if the Opposition leaders would come to the foundation stone laying ceremony of Shri Kalki Dham, Congress leader Acharya Pramod Krishnam says, "It is fortunate to receive an invitation to 'Bhagwan ka dwar'. But not attending it after receiving the invitation… pic.twitter.com/LlXlq7A3FG
— ANI (@ANI) February 6, 2024