गोवा में बिट्स पिलानी के परिसर में 24 छात्रों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, 8 और सैंपल जांच के लिए भेजे
दक्षिण गोवा जिले में स्थित, बिट्स पिलानी परिसर में लगभग 2,800 छात्र हैं। कक्षाओं को ऑनलाइन स्थानांतरित कर दिया गया है।
By Navodit Saktawat
Edited By: Navodit Saktawat
Publish Date: Fri, 01 Apr 2022 02:56:01 PM (IST)
Updated Date: Fri, 01 Apr 2022 03:06:48 PM (IST)

दक्षिण गोवा में बिट्स पिलानी के परिसर में 24 छात्रों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद कक्षाओं को ऑनलाइन स्थानांतरित कर दिया गया है। संस्थान के जनसंपर्क अधिकारी अर्जुन हलर्नकर ने शुक्रवार को कहा कि 24 छात्रों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद आज 8 और सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। उन्होंने कहा कि हमारी कैंपस टीम ने 24 मामलों के बाद यह फैसला किया था। रिपोर्ट्स का इंतजार है। हमने पहले ही अपनी कक्षाएं ऑनलाइन जारी रखने और यहां होने वाले कार्यक्रमों और समारोहों को रद्द करने का फैसला कर लिया था,
दक्षिण गोवा जिले में स्थित, बिट्स पिलानी परिसर में लगभग 2,800 छात्र हैं। हलर्नकर ने कहा कि विश्वविद्यालय में सभी छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को परिसर में प्रवेश करने से पहले थर्मल रूप से स्कैन किया जा रहा है। हलारंकर ने कहा, "यह दो से तीन दिन पहले शुरू हुआ था, जब हमने अपने प्रोटोकॉल के अनुसार छात्रों का परीक्षण करना शुरू किया और कल संख्या 24 तक पहुंच गई। परिसर में छात्रों की तुलना में स्ट्राइक रेट अधिक नहीं है।
उन्होंने कहा स्वास्थ्य अधिकारी पहले से ही परिसर में हैं और संपर्कों का परीक्षण किया जा रहा है। दक्षिण गोवा जिला प्रशासन ने पहले ही शैक्षणिक परिसर में लागू होने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं जिसमें सभी छात्रों की अनिवार्य जांच, क्वारंटीन सुविधाओं की स्थापना, ऑफ़लाइन कक्षाओं को अनिवार्य रूप से रद्द करना और अन्य कार्यक्रम शामिल हैं।