Coronavirus Lockdown 3.0 Extended: केंद्र सरकार ने पूरे देश के उन जिलों की लिस्ट जारी कर दी है, जहां कोरोना वारयस का खतरा अधिक है। यूं तो महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं, लेकिन Red Zone उत्तर प्रदेश में अधिक हैं। यूपी में जहां 19 जिले Red Zone में आ रहे हैं, वहीं महाराष्ट्र में ऐसे जिलों की संख्या 14 है। Red Zone में वो जिले हैं, जहां कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा खतरा है। ऐसे जिलों में लॉकडाउन का सख्ती से पालन हो रहा है और बड़ी आबादी की जांच की जा रही है।
उत्तर प्रदेश के जिले जो Red Zone में हैं: आगरा, लखनऊ, सहारनपुर, कानपुर नगर, मुरादाबाद, फिरोजाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, मेरठ, रायबरेली, वाराणसी, बिजनौर, अमरोहा, संत कबीर नगर, अलीगढ़, मुजफ्फरनगर, रामपुर, मथुरा और बरेली।
उत्तर प्रदेश के जिले जो Orange Zone में हैं: गाजियाबाद, हापुर, बागपत, बस्ती, बदायूं, सम्भल, ओरैया, शामली, सीतापुर, बहराइच, कन्नौज, आजमगढ़, मैनपुरी, श्रावस्ती, बांदा, जौनपुर, एटा, कासगंज, सुल्तानपुर, प्रयागराज, जालौन, मिर्जापुर, इटावा, प्रतापगढ़, गाजीपुर, गोंडा, मऊ, भदौही, उन्नाव, पीलीभीत, बलरामपुर, अयोध्या, गोरखपुर, झांसी, हरदोई, कौशाम्बी।
उत्तर प्रदेश के जिले जो Green Zone में हैं: बाराबंकी, खीरी, हाथरस, महाराजगंज, शाहजहांपुर, अम्बेडकरनगर, बलिया, चंदौली, चित्रकुट, देवरिया, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, हमीरपुर, कानपुर देहात, कुशीनगर, ललितपुर, महोबा, सिद्धार्थनगर, सोनभद्र, अमेठी।
जो जिले ग्रीन जोन में है, वहां 3 मई के बाद कुछ राहत रहेगी। हालांकि बाहर निकलने पर मास्क लगाना और शारीरिक दूरी का ध्यान रखना जरूरी होगा। रेड जोन वाले इलाकों में अभी पाबंदियां जारी रहेंगी।
ग्रीन लिस्ट हाथरस में मिला कोरोना पॉजिटिव
ग्रीन लिस्ट में शामिल हाथरस के लिए बुरी खबर है। शहर के प्रमुख इलाके सीकनापान गली निवासी 62 वर्षीय वृद्ध की गुरुवार को रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। कैंसर से पीड़ित होने के चलते उनका नोएडा के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। कुछ दिन पहले ही घर आए हैं। यहां तबीयत बिगड़ने पर जांच कराई गई तो कोरोना वायरस संक्रमित मिले। सीएमओ ब्रजेश राठौर के अनुसार वृद्ध को अलीगढ़ भेजा गया है। वहां के कोरोना अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। पिछले पंद्रह दिनों के दौरान हाथरस में कोई केस नहीं मिला था। उससे पहले चार मरीज मिले थे, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी थी।