Shyama Prasad Mukherjee को समर्पित होगी देश की सबसे लंबी चिनैनी-नाशरी टनल
मुखर्जी को गिरफ्तार करने के बाद उन्हें चिनैनी-नाशरी मार्ग से ही श्रीनगर में कैद करने के लिए ले जाया गया था।
By Navodit Saktawat
Edited By: Navodit Saktawat
Publish Date: Tue, 27 Aug 2019 11:24:28 PM (IST)
Updated Date: Tue, 27 Aug 2019 11:49:28 PM (IST)

जम्मू। केंद्र सरकार ने चिनैनी-नाशरी टनल को जम्मू कश्मीर में एक विधान, एक प्रधान, एक निशान की मांग को लेकर बलिदान देने वाले श्यामा प्रसाद मुखर्जी को समर्पित करने का फैसला किया है।
जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने से श्यामा प्रसाद मुखर्जी की कुर्बानी रंग लाई है। ऐसे में चिनैनी-नाशरी टनल का नाम श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर रखना उन्हें भाजपा की दूसरी बड़ी श्रद्धांजलि होगा।
देश की सबसे लंबी यह टनल रामबन जिले में है जो डॉ जितेंद्र सिह के संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है। सूत्रों के अनुसार जितेंद्र सिंह ने इस संबंध में भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को प्रस्ताव सौंपा था।
प्रस्ताव को मंजूरी दे दी
गडकरी ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। अब कभी भी इस संबंध में केंद्र सरकार की ओर से टनल का नाम श्यामा प्रसाद मुखर्जी टनल रखने का आदेश जारी किया जा सकता है।
चिनैनी-नाशरी टनल का उद्घाटन दो साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। उस समय भी जितेंद्र ने यह प्रस्ताव रखा था कि यह टनल श्यामा प्रसाद मुखर्जी को समर्पित की जाए।
इसलिए नहीं हुआ था संभव
उस समय की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती द्वारा इसका विरोध करने से यह संभव नहीं हुआ था। अब जम्मू कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश है, लिहाजा केंद्र सरकार का टनल का नाम रखने का फैसला बिना किसी बाधा के लागू होना तय है।
इस संबंध में जितेंद्र ने बताया कि दूसरी बार यह प्रस्ताव दिया गया है। इसका लागू होना तय है।