
Pune Railway Station पर शुक्रवार को रेलवे सुरक्षा बल ने Covid-19 संक्रमितों से बचाव के लिए एक अनोखी पहल की। इस रेलवे स्टेशन पर अब इंसान की बजाए Robot को Covid-19 की स्क्रीनिंग करते देखकर चौंक मत जाइएगा। Captain Arjun नामक यह Robot अब इस रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों से आने-जाने वाले संदिग्ध Covid-19 संक्रमितों की पहचान करेगा।
मध्य रेलवे के डीजी संजीव मित्तल ने कहा, Robot Captain Arjun किसी भी संभावित संक्रमण से यात्रियों और कर्मचारियों की रक्षा करेगा और निगरानी बढ़ाकर सुरक्षा प्रदान करेगा।
रोबोट की खासियत:
यह Robot मोशन सेंसर, PTZ कैमरा (पैन, टिल्ट और जूम) और डोम कैमरा से लैस है। यह कैमरे संदिग्ध गतिविधियों और असामाजिक गतिविधि को ट्रैक करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एल्गोरिदम का उपयोग करते हैं। इसमें एक इनबिल्ट सायरन, स्पॉटलाइट और एच-264 प्रोसेसर भी हैं। रिकॉर्डिंग की सुविधा भी उपलब्ध है।
Railway Protection Force, Pune today launched ‘CAPTAIN ARJUN’, a robot to screen passengers while they board trains: Central Railways #COVID19 pic.twitter.com/dSGqKaywma
— ANI (@ANI) June 12, 2020
तापमान ज्यादा होने पर बजेगा अलार्म:
Robot Captain Arjun यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग करेगा और तापमान को डिजिटल डिस्प्ले पैनल में 0.5 सेकंट में रिस्पॉन्स टाइम के साथ रिकॉर्ड करता है। यदि तापमान तयशुदा सीमा से ज्यादा हुआ तो अलार्म बजने लगता है।
इस रोबोट के पास सेंसर आधारित सैनिटाइजर और मास्क डिस्पेंसर भी हैं। यह कम्युनिकेशन के लिए दो मोड (आवाज और वीडियो) अपनाता है और स्थानीय भाषा में भी बात करता है। Covid-19 के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए इसमें स्पीकर भी लगे हुए हैं। इसमें फ्लोर को सैनिटाइज करने की सुविधा भी उपलब्ध है।