अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का भाई इकबाल कासकर गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला?
एनसीबी ने इस मामले में इकबाल की प्रोडक्शन वारंट पर कस्टडी ली है।
By Shailendra Kumar
Edited By: Shailendra Kumar
Publish Date: Wed, 23 Jun 2021 08:54:26 PM (IST)
Updated Date: Wed, 23 Jun 2021 08:54:26 PM (IST)
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। कासकर को मुंबई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ड्रग्स सप्लाई मामले में अरेस्ट किया है। बीचे दिनों एनसीबी ने चरस के दो कंसाइनमेंट को पकड़ा थे। जांच में सामने आया था कि पंजाब के कुछ लोग कश्मीर से मुंबई बाइक से सप्लाई करते थे। इस केस में करीब 25 किलोग्राम चरस पकड़े गए थे। एनसीबी ने इस मामले में इकबाल की प्रोडक्शन वारंट पर कस्टडी ली है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इकबाल कासकर को एनसीबी के दफ्तर लाया जाएगा। एनसीबी ने मुंबई के कई इलाकों में छापेमारी की है। इससे पहले मुंबई पुलिस की एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने दाऊद के भतीजे रिजवान इकबाल को गिरफ्तार किया था। वह देश छोड़कर भागने की फिराक में था। उसे मुंबई एयरपोर्ट पर पहचान के बाद अरेस्ट किया गया। रिजवान डॉन दाऊद इब्राहिम के छोटे भाई इकबाल का बेटा है।