
डिजिटल डेस्क। देश की राजधानी दिल्ली में एक आशियाने का सपना हर कोई देखता है। नौकरी या अन्य रोजगार के लिए देश के अलग-अलग कोने से लोग दिल्ली पहुंचते हैं, लेकिन बजट, उपलब्धता और अन्य कारणों से अपना घर नहीं ले पाते। ऐसे में सरकार की हाउसिंग स्कीम यानी मकान संबंधी योजनाएं काम आसान कर देती हैं। इस कड़ी में दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA Flats) ने जन साधारण आवास योजना का दूसरा चरण शुरू किया है।
इसके तहत दिल्ली में लगभग 1,500 किफायती फ्लैट उपलब्ध कराए जा रहे हैं। डीडीए ने ये फ्लैट निम्न आय वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए बनाए हैं। इसको लेकर लोगों में क्रेज का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पहले दिन ही 1,000 से ज्यादा फ्लैट बुक हो गए हैं। इन फ्लैट्स की बुकिंग राशि 50 हजार से 1 लाख रुपये तक के बीच है।
डीडीए का यह प्रोजेक्ट सात नवंबर से शुरू हो चुका है। इस योजना में निम्न आय वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) कैटेगरियों के तहत फ्लैट उपलब्ध होंगे, जो दिल्ली के प्रमुख क्षेत्रों जैसे शिवाजी मार्ग, रामगढ़ कॉलोनी, रोहिणी और नरेला में स्थित हैं।
डीडीए ने एक बयान में कहा है कि रोहिणी, रामगढ़ कॉलोनी और शिवाजी मार्ग के सभी फ्लैट पहले दिन ही बुक हो गए। बयान के अनुसार पहले 24 घंटों के भीतर 1,000 से ज्यादा फ्लैट बुक हो गए। डीडीए के मुताबिक ये इसकी किफायती आवास योजना में जनता के उत्साह और विश्वास को दर्शाता है।
नरेला में कुल फ्लैट की संख्या 1120 है - साइज 34.8 से लेकर 35.1 वर्ग मीटर
रोहिणी के सेक्टर 34 और 35 में कुल 308 एलआईजी फ्लैट एवलेबल - साइज करीब 33 से 34 वर्ग मीटर
रामगढ़ कॉलोनी में 73 एलआईजी फ्लैट हैं - साइज 31.9 से 35.3 वर्ग मीटर
शिवाजी मार्ग में 33 से 45 वर्गमीटर साइज के कुल 36 फ्लैट हैं
बता दें कि एलआईजी फ्लैट के लिए बुकिंग प्राइस 1 लाख रुपये और ईडब्लूएस फ्लैट के लिए बुकिंग प्राइस 50 हजार रुपये है। वहीं फ्लैट की कीमत 11.8 लाख रुपये से शुरू है। इस योजना में 32.7 लाख रुपये तक के फ्लैट उपलब्ध हैं।