दिल्ली शराब नीति केस: गिरफ्तारी से बचने के लिए हाई कोर्ट पहुंचे अरविंद केजरीवाल, जानिए क्या हुआ आज की सुनवाई में
सुनवाई के दौरान ईडी ने कहा कि केजरीवाल बहाने बनाकर समन की अनदेखी कर रहे हैं। वहीं केजरीवाल के वकील ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करने की ...और पढ़ें
By Arvind DubeyEdited By: Arvind Dubey
Publish Date: Wed, 20 Mar 2024 11:38:55 AM (IST)Updated Date: Wed, 20 Mar 2024 11:38:55 AM (IST)
एजेंसी, नई दिल्ली। दिल्ली शराब नीति कांड में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तारी का डर सता रहा है। प्रवर्तन निदेशालय के 8 समन की अनदेखी कर चुके केजरीवाल ने इससे बचने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की, जिस पर बुधवार को सुनवाई हुई।
हाई कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद ईडी को जवाब दाखिल करने के लिए 2 हफ्तों का समय दिया। अगली सुनवाई 22 अप्रैल को होगी।
सुनवाई के दौरान ईडी ने कहा कि केजरीवाल बहाने बनाकर समन की अनदेखी कर रहे हैं। वहीं केजरीवाल के वकील ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करने की साजिश रची जा रही है। केजरीवाल के वकील ने गिरफ्तारी से रोक पर भी मांग की।
हाई कोर्ट ने इडी से पूछा कि पहला समन कब जारी किया गया था? केजरीवाल से पूछताछ की जरूरत क्यों है?